जांजगीर चाम्पा

कलेक्टर ने की जिला खनिज न्यास निधि से स्वीकृत कार्यों की समीक्षा

निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश

IMG 20230908 WA0083 Console Corptech



जांजगीर-चांपा, 8 सितंबर 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला खनिज न्यास से स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने डीएमएफ मद से स्वीकृत हुए कार्यों की विभागवार समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने खनिज न्यास मद के तहत 3 वित्तीय वर्षों 2016-17, 2017-18, 2018-19 में स्वीकृत विभिन्न कार्याे की प्रगति, प्रशासकीय स्वीकृति एवं प्रगतिरत कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि डीएमएफ के तहत 2016-17, 2017-18, 2018-19 के तीन वित्तीय वर्षों में स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने और पूर्ण हो चुके कार्यों का 15 सितंबर तक यूसी-सीसी जारी करने के निर्देश विभाग प्रमुखों को दिए। उन्होंने कहा कि पूर्व में इस मद से स्वीकृत जो कार्य अब तक शुरू नहीं हो सके हैं, उनका निरस्तीकरण के लिए सूची बनाकर प्रस्ताव प्रस्तुत करें। इसके साथ ही अधिकारी अपने विभाग के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की निरंतर मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने कहा कि जो काम पूर्ण हो चुके हैं, उनकी उपयोगिता प्रमाण पत्र भी भेजा जाए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, आर.ई.एस, आदिवासी विकास विभाग, क्रेडा, सीजीएमएससी, पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग, सर्व जनपद सीईओ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button