जांजगीर चाम्पा

रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

img 20240614 wa00774691881436047539237 Console Corptech

जांजगीर-चांपा 14 जून 2024/ विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा जांजगीर के तत्वधान एवं प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड चांपा के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वाती वंदना सिसोदिया ने बताया कि शिविर में प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड चांपा के 102 अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा 102 यूनिट रक्तदान ब्लड बैंक, जिला चिकित्सालय जांजगीर को दिया गया। शिविर में डीपीएम उत्कर्ष तिवारी, सिविल सर्जन डॉ अनिल जगत सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

img 20240614 wa01473966491187479337259 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button