मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनावी आमसभा में भरी हूंकार और कांग्रेस के चुनावी घोषणाओं की समीक्षा करते हुए विपक्ष को बातो ही बातो में मजाकिए ढंग से जमकर निशाना साधा
जांजगीर-चांपा – चांपा भालेराय मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपक्ष को मजाकिए ढंग से खूब निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनावी घोषणाएं को जनता के सामने संबोधन में किया बयां और कहा हमारी सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ की जनता को मिलेगी विभिन्न योजनाओं का लाभ , 3200 रूपया धान का समर्थन मूल्य किसानों को दिया जाएगा। और 20 कि्वंटल धान की खरीद की जाएगी तो वहीं 15,000 सालाना गृहलक्ष्मी योजना अंतर्गत कांग्रेस ने महिलाओं के लिए किया है वादा , उसी प्रकार सिलेंडर भरवाने पर 500 रु की सब्सिडी महिलाओं के खाते में सीधे बैठे बैठे हर घर के लिए , बिजली में 200 यूनिट बिजली फ्री, सव-सहायता समूहों का होगा कर्जा माफ, बच्चों के लिए KG से PG तक शिक्षा मुफ्त, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनावी घोषणाओं को जनता के समक्ष रखा और विपक्ष को कहा हमे फार्म भरवाने की जरूरत नहीं, संबोधन में डा.चरण दास महंत ने भी भुपेश बघेल की कार्यो की समीक्षा करते हुए जमकर तारीफ की और कहा यह घोषणाएं तभी संभव है जब भुपेश बघेल की सरकार बनेगी और इसतरह से आमसभा में चांपा भालेराय मैदान में जनताओ को कांग्रेस के पक्ष में जनसमर्थन की अपील की गई और 17 नवंबर को कांग्रेस के पक्ष में बटन दबाकर कांग्रेस की सरकार बनाने जनता से अपील की गई। आम सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गण, कार्यकर्ता सहित भारी संख्या में जनता शामिल हुए।