मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में सक्ती जिले में 280 करोड़ रूपए से अधिक की लागत के 194 कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन
सक्ती 26 सितम्बर 2023/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने रायपुर निवास कार्यालय में आयोजित प्रदेश स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में राज्य के 26 जिलों में 6080 करोड़ रूपए की लागत के 7 हजार 300 विभिन्न विकास कार्याे का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमे सक्ती जिले की 28074 लाख रूपए की लागत के 194 कार्य शामिल है। इनमें 13409 लाख रूपए की लागत के 86 कार्य लोकार्पण और 14664 लाख रूपए की लागत के 108 भूमिपूजन के कार्य शामिल है। मुख्यमंत्री ने वर्चुअली अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ ध्येय वाक्य के साथ आम जनता के आय में वृद्धि करने के साथ-साथ लगातार अधोसंरचना का कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्याे के साथ ही किसानों, मजदूरों, वनवासियों, युवाओं-महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गाे के उत्थान और कल्याण के लिए अनेक जनहितैशी कार्य चलाए जा रहे हैं। जिनकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। मुख्यमंत्री निवास से आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष से कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना, अपर कलेक्टर श्री बीरेन्द्र कुमार लकड़ा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित कार्याें में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सक्ती अंतर्गत 1 करोड़ 19 लाख रूपए की लागत से 12 कार्य, शिक्षा विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत 1 करोड़ 68 लाख रूपए की लागत से 36 कार्य, कार्यालय ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सक्ती अंतर्गत 3 करोड़ 59 लाख रूपए की लागत से 19 कार्य, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 5 लाख रूपए की लागत से 7 कार्य और कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग सक्ती अंतर्गत 127 करोड़ 57 लाख रूपए की लागत से 12 कार्य शामिल हैं।इसी प्रकार भूमि पूजन के प्रमुख कार्याे में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सक्ती अंतर्गत 40 करोड़ 3 लाख रूपए की लागत से 46 कार्य, शिक्षा विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत 40 लाख रूपए के लागत से 5 कार्य, स्वास्थ्य विभाग सक्ती अंतर्गत 47 करोड़ 10 लाख रूपए के लागत से 27 कार्य, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग सक्ती अंतर्गत 93 करोड की लागत से 15 कार्य और छत्तीसगढ़ हाऊसिंग बोर्ड सक्ती अंतर्गत 1 करोड़ 42 लाख रूपए की लागत से 2 कार्य शामिल हैं।