जांजगीर चाम्पा
लोकतंत्र सेनानी श्री राधेश्याम शर्मा पंचतत्व में विलीन,राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

जांजगीर-चांपा // लोकतंत्र सेनानी एवं मीसाबंदी श्री राधेश्याम शर्मा का रविवार को दुखद निधन हो गया। वे वर्षों से जनसेवा और लोकतंत्र के मूल्यों के लिए समर्पित रहे। उनका देहावसान समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। अकलतरा मुक्तिधाम में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय, एसडीएम अकलतरा श्री विक्रांत अंचल ,तहसीलदार श्री एस बी सोनी सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि 26 जून को रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया था।श्री शर्मा के निधन पर समस्त क्षेत्र में शोक की लहर है।
