जांजगीर चाम्पा

सड़क मांग को लेकर ग्रामीणों का चक्का जाम जांजगीर NH-49 मुख्य सड़क मार्ग में ,बारीस होने पर भी डटे रहे अपने मांग पर ग्रामीण,

प्रशासनिक अमलो द्वारा चक्का जाम समाप्त करने  प्रयास किया गया

img 20250630 1154245322499394039441863 Console Corptech

img 20250630 1611057593952198807442869 Console Corptech


खोखसा, जांजगीर से पीथमपुर तक सड़क निर्माण की मांग
6 घंटे चक्का जाम के बाद जिला प्रशासन की ओर से मिला आश्वासन


एक सप्ताह में पेच रिपेयरिंग, और स्टीमेट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा, छः माह में सड़क निर्माण आश्वासन दिया प्रशासन ने



जांजगीर-चांपा // जांजगीर-चांपा जिला में सड़क मांग को लेकर जांजगीर ओव्हर ब्रीज के पास NH49 में चक्का जाम कर दिया गया। चक्का जाम का कारण दरअसल बलौदा ब्लाक अंतर्गत ग्राम जर्व च स्थिति है जो काफी लंबे समय से खस्ता सड़क की मार झेल रहे थे।साथ ही खोखसा जांजगीर से पीथमपुर तक सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी उल्लेखनीय है कि पीथमपुर में बाबा कलेश्वर नाथ जी की मंदिर है और यह मंदिर प्रदेश स्तर के साथ साथ भारत देश के नागा बाबा तथा धार्मिक आस्था रखने वाले नागरिक काफी संख्या में पीथमपुर बाबा कलेश्वर नाथ भगवान की दर्शन करने आते हैं। यहां हर साल मेला का आयोजन होता है साथ ही सावन में आसपास के श्रद्धालु आस्था लिए मन्नत के साथ दर्शन करने आते हैं। धार्मिक स्थलीय और जनहित मुद्दा होने से सड़क निर्माण की मांग काफी  समय से शाषन प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराई जा रही थी। उसी प्रकार ग्राम जर्वे च जहां के सड़क हालत खस्ता पर गांव के ग्रामीण लंबे समय से परेशान थे। ग्रामीणों का कहना है लगातार सड़क को लेकर पुर्व सरपंच द्वारा अधिकारियों को ज्ञापन के साथ सड़क निर्माण की मांग पर अवगत कराया जा रहा था मगर आश्वासन ही मिल रहा था स्थानीय ग्रामीणों ने बताया हमेशा बदहाल सड़क को लेकर दुर्घटना की स्थिति का डर रहता था। गांव के बच्चों को पढा़ई के लिए स्कूल आने जाने के साथ अभिभावकों के मन बच्चों के साथ दुर्घटना की स्थिति निर्मित कही हो न जाए। साथ ही स्थानीय ग्रामीणों में प्रशासन की ओर से सड़क मार्ग पर पहल नहीं किए जाने से काफी लंबे समय से नाराज़गी रही जिसे पुर्व में एक जुलाई को सड़क मांग को लेकर धरना आंदोलन प्रदर्शन किया गया था। जिला प्रशासन द्वारा आश्वासन में सड़क निर्माण की मांग पर आश्वस्त किया गया परन्तु काम नहीं हुआ। आखिरकार त्रस्त जर्वे च के स्थानीय ग्रामीण, आसपास के जनप्रतिनिधि, आसपास के गांव के ग्रामीण जनो ने सड़क मांग को शासन प्रशासन को अवगत कराने जांजगीर ओव्हरब्रीज के पास बीते 30 जुन सोमवार को चक्का, जाम कर आंदोलन किया गया। जिसमें काफी संख्या में नागरिक जन सहित जनप्रतिनिधि, गांव स्थानीय लोग, जांजगीर-चांपा विधायक व्यास नारायण कश्यप ने जनप्रतिनिधि होने तथा क्षेत्र के विधायक होने के नाते जायज मांगों पर अपना समर्थन देने चक्का जाम आंदोलन में बैठ गए इस चक्का जाम से जांजगीर-चांपा NH49 लगभग 11 बजे से 4. 30 बजे तक मार्ग अवरूद्ध रहा। बारिश होने के बावजूद सभी भीगते बैठे रहे। आखिरकार प्रशासन की ओर से आश्वासन के बाद यह चक्का जाम आंदोलन समाप्त किया गया। जिला प्रशासन ने एक सप्ताह में पेच रिपेयरिंग करने और स्टीमेट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा कहा है जिस पर विधायक जी ने प्रदेश में मदद करने की बात कही है। प्रशासन द्वारा छः माह में सड़क निर्माण कराने की आश्वासन ग्रामीणों को दिया गया है। लगातार जिला प्रशासन की ओर से चक्का जाम समाप्त करवाने बातचीत के साथ साथ हर मुनकिन और कवायद की जा रही थी। इस मौके पर जांजगीर-चांपा  पुलिस के अधिकारी, पुलिस बल काफी संख्या में तैनात रही। साथ ही जिला के तहसीलदार, लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी एवं प्रशासन के संबंधित अधिकारी, कर्मचारी भी मौजूद थे।

img 20250630 1202012807188240215338718 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button