नगर पंचायत खरौद में श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन तिवारीपारा खरौद में सांसद कमलेश जांगड़े सहित जनप्रतिनिधियों का गरिमामय आगमन


जांजगीर-चांपा // नगर पंचायत खरौद के तिवारीपारा में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा के तीसरे दिन श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक वातावरण चरम पर रहा। कथा स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस पावन अवसर पर जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े का गरिमामय आगमन हुआ। उन्होंने व्यासपीठ का पूजन कर कथा श्रवण किया और आयोजकों के प्रयासों की सराहना की उनके साथ पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजू बंजारे, ग्राम पंचायत बेल्हा के सरपंच हेमप्रसाद भारद्वाज, गोधन मंडी अध्यक्ष चंदराम साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का आयोजक मंडल एवं श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया कार्यक्रम के आयोजक चन्द्रकांत तिवारी (सदस्य, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर) ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा जैसे धार्मिक आयोजन समाज में संस्कार, नैतिकता और आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं। इस आयोजन में यजमान सुषमा अशाक तिवारी की विशेष सहभागिता रही कथा व्यास भागवताचार्य पं. श्री भानुप्रताप महाराज जी ने श्रीमद्भागवत के दिव्य प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन करते हुए भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं और भक्ति मार्ग के महत्व पर प्रकाश डाला। उनके ओजस्वी एवं सरल प्रवचनों से श्रोतागण भावविभोर हो उठे कथा के दौरान भजन-कीर्तन, आरती एवं प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया। अतिथियों ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम समाज में सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिक चेतना का संचार करते हैं। तीसरे दिन कथा स्थल पर भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला।





