गुड़ाखू लाने विवाद में पति पत्नी दोनों की गई जान,चार बच्चों के सर से मां बाप का छुटा साया
जानिए क्या था पुरा मामला
जांजगीर-चांपा – जिले के पामगढ़ ब्लाक मुख्यालय से लगे सेमरिया ग्राम पंचायत, सबरिया डेरा का है जहां पर पति और पत्नी के बीच गुडा़खू लाने की विवाद होती है गुस्से में रही सुभद्रा पत्नी ने लगभग सुबह के समय पायजन पीकर खाट पर लेट गई जिसे बच्चो ने देख लिया था अनजान पति शत्रुघ्न गोंड़ अपने घर से बकरी चराने चला गया जब घर पहुंचा तो बच्चों ने पिता को इस बात की जानकारी दी फिर भी पिता ने भावना में उठाने का प्रयास किया तब तक उसकी जान चली गई थी सूचना पामगढ़ थाने में दी गई और पोस्ट मार्टम के लिए स्वास्थ्य विभाग पामगढ़ ले जाया गया जहां मर्ग कायम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया इस घटनाक्रम से पति शोक से आहित होकर उसने भी पायजन का सहारा लिया जिसे देखकर पामगढ़ स्वास्थ्य में ईलाज के लिए पति को भी भेजा गया हालत बहुत ज्यादा खराब होने से जिला अस्पताल रेफर किया गया आखिर कार पति की भी मृत्यु हो गई जिसे पोस्ट मार्टम क शव को परिजनों को सौंप दिया गया जानकारी अनसार आपको बता दें कि यह परिवार बकरी चराकर और दैनिय स्थिति से जीवन व्यापन कर रहा था परिवार में मासूम चार बच्चे हैं जिनका भरण पोषण का विकल्प नजर नहीं आ रहा है ऐसे में पत्नी के बड़ी बहन और मुहल्ले वाले ने बच्चों को सहारा दिया है और इस घटना से गांव वालों को काफी हद तक प्रभावित किया है।