जांजगीर चाम्पा

नवमतदाताओं का अभिनंदन किया- भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया

IMG 20230812 WA0078 Console Corptech

जांजगीर चांपा – जांजगीर नैला नगर पालिका के वार्ड नं. 16 के नवमतदाताओं का अभिनंदन किया भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया जी ने अभिनंदन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा पुरे प्रदेश में नवमतदाताओं का अभिनंदन कर रही हैं। आने वाले 2023 के विधानसभा चुनावों में पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करने वाले ऐसे युवा साथियों का पुष्प गुुच्छ एवं कलम सप्रेम भेंटकर अभिनंदन किया। नवमतदाताओं में अपने मताधिकार को लेकर एक अलग सा उत्साह देखने को मिला एवं साथ ही भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया जी ने कहा कि अपने मत का हमें जरूरी रूप से उपयोग करना चाहिए मतदान से ही एक स्वच्छ और साफ सरकार बना सकते हैं और एक नागरिक का कर्तव्य होता है कि मतदान के महायज्ञ में जरूर अपनी हिस्सेदारी निभाये। नवमतदाता जिनका सम्मान किया गया अभय यादव, आशीष यादव, अमन यादव, रोहन राठौर, विनय यादव, मीरा कहरा, नीता यादव, प्रिया ठाकुर, महेश्वरी ठाकुर, संजीवनी यादव, पायल यादव, संजना यादव, अर्चना यादव।इस अवसर पर वार्ड के पार्षद हितेश यादव, मनीष तिवारी, जितेन्द्र खाण्डे, मुकेश भोपालपुरिया, सुनील पाण्डेय, रवि पाण्डेय, टिंकु यादव एवं बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button