सक्ती-

आज सामुदायिक भवन में नगर पालिका द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों से,लिए गए आवेदन = नरेश गेवाडीन

सक्ती-  नगर पालिका परिषद सक्ती द्वारा नगर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन में लगाया गया कैंप जहां शासन के द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र हितग्राहियों आवास योजना का लाभ लेने के लिए जिन दस्तावेजों के आवश्यकता है उसके संबंध में जानकारी दी जा रही है और उक्त दस्तावेज प्रस्तुत के साथ सभी हितग्राहियों के आवेदन लिए गए  आवेदन  कैंप में आवेदन देने बड़ी संख्या में महिला पुरुष पहुंचे इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जायसवाल नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह ने बताया  *प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के हितग्राही सर्वेक्षण एवं आवास योजना का लाभ लेने वाले पात्र हितग्राहियों के लिए सामुदायिक भवन में कैंप लगाया गया है जहां इन सभी हितग्राहियों को शासन से मिलने वाली योजना के संबंध में बताया गया एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन लिए गए।विधायक प्रतिनिधि ने बताया केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के प्रथम चरण में आवासहीन हितग्राहियों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ऐसे हितग्राही जिन्हें प्रथम चरण में आवास की सुविधा नहीं मिल पाई थी और जो अभी तक आवास की सुविधा से वंचित है, उन्हें द्वितीय चरण प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 में सर्वेक्षण के माध्यम से चिन्हांकित करते हुए आवास के लिए आवेदन की प्रक्रिया और आवास उपलब्ध कराए जाने आज कैंप के माध्यम से उनके आवेदन प्राप्त किए गए इस अवसर पर नगर पालिका के कर्मचारी केसरी द्विवेदी शिवानी गुप्ता इब्राहिम खान वेद जायसवाल रोहिणी कुमार नंदलाल यादव रियाजुद्दीन शाहिद नगर पालिका कर्मचारी कार्य में लगे हुए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button