पन्द्रहवें वित्तीय से संबंधित करोड़ों का घोटाला: जनपद पंचायत अध्यक्ष राजकुमार पटेल ने निष्पक्ष जांच की मांग की
पामगढ़ ब्लाक के सभी ग्राम पंचायतों में सरपंच, सचिव,घोटाले के दायरे में
जांजगीर-चांपा – जिले के पामगढ़ ब्लाक में सभी ग्राम पंचायतों में पन्द्रह वित्त से संबंधित करोड़ों का घोटाला है जनपद पंचायत अध्यक्ष राजकुमार पटेल ने 15 वें वित्त मद से संबंधित 23 करोड़ रूपये की गड़बडी का मामला बताया जा रहा है, जिसकी निष्पक्ष जांच कराने राजकुमार पटेल जनपद अध्यक्ष आमरन अनशन धरने पर बैठे हैं अध्यक्ष ने लगाया है आरोप आपको बता दे, आमरण अनसन का आज चौथा दिन है पामगढ में स्वाथ्य विभाग की टीम द्वारा जांच किया गया तो राजकुमार पटेल का बी पी शुगर लो बताया गया है पामगढ जनपद क्षेत्र मे जितने भी ग्राम पंचायत है। मिली जानकारी के अनुसार सभी ग्राम पंचायत द्वारा – 15 वें वित्त राशि से संबंधित सरपंच – सचिव नें जम कर शासन – प्रशासन की राशियों की दुरूपयोग किया है ऐसा जनपद अध्यक्ष ने बताया है और जनपद पंचायत अध्यक्ष ने शासन प्रशासन की अधिकारियो से उचित जांच कर कार्यवाही की निष्पक्ष मांग की है फिलहाल जांच टीम गठित हुई है और अधिकारियों की जांच चल रही है जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा आखिर क्या मामला है और कितने ग्राम पंचायतों द्वारा पन्द्रह वित्तीय से संबंधित राशियों का कितने लाखों, करोड़ों का घोटाला किया गया है।