ढाबा /सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने/पिलाने का साधन उपलब्ध कराने वालो के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर 09 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
*अभियान के तहत जिले के राठौर ढ़ाबा सिवनी मोड सिवनी, देशी ढाबा मेन रोड सिवनी, आनन्द ढाबा अफरीद, चिन्टु ढाबा तिलई, सम्राट ढाबा बनारी, के.के. ढाबा कोरबा रोड सिवनी, कश्यप होटल नवापारा में शराब पीते पायें जाने पर आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही*
*आरोपीगण*
*(01) राजेन्द्र कुमार कश्यप उम्र 20 साल निवासी चोरभठी थाना नवागढ़*
*(02) हीरालाल बरेठ उम्र 30 साल निवासी सिवनी थाना चाम्पा*
*(03) संतोष देवागन उम्र 46 साल निवासी मोची गली चाम्पा थाना चाम्पा*
*(04) रामकृष्ण उर्फ लाला उम्र 37 साल निवासी अफरीद थाना सारागांव*
*(05) लौकित कुमार कश्यप उम्र 28 साल निवासी वार्ड नं 18 शंकर नगर जांजगीर*
*(06) तरूण मोहंती उम्र 43 साल निवासी चंदनिया पारा जांजगीर*
*(07) रूपेश चौहान उम्र 28 साल निवासी चरण नगर थाना चाम्पा*
*(08) प्रेम लाल उम्र 42 साल निवासी उदयभांठा थाना नवागढ़*
*(09) खीखराम धीवर उम्र 40 साल निवासी कोसमंदा थाना चाम्पा*
*आरोपियों के विरूद्ध धारा 36 सी आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है, जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा*
जांजगीर-चांपा – जिला पुलिस द्वारा ढाबा में सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने एवं पीलाने के विरूद्ध कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया गया अभियान के तहत थाना नवागढ़ में 02 आरोपी के विरूद्ध, थाना चाम्पा में 03 आरोपियों के विरुद्ध, थाना सारागांव में 01 आरोपी के विरूद्ध, थाना जांजगीर में 03 आरोपियों के विरूद्ध विधिवत् आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।उपरोक्त कार्यवाही में sdop चांपा यदुमणी सिदार, sdop जांजगीर प्रदीप कुमार सोरी, निरी. मनीष परिहार थाना प्रभारी चाम्पा, निरी. उमेश वैष्णव थाना प्रभारी जांजगीर, निरी. कमलेश सेण्डे थाना प्रभारी नवागढ, उपनिरी. सत्यम चौहान थाना प्रभारी सारागांव का सराहनिय योगदान रहा।