जांजगीर चाम्पा

एक भारत श्रेष्ठ भारत (cultural Exchange Between state police Force) के अंतर्गत आठवा चरण कार्यक्रम में गुजरात से आयें पुलिस बलो का चांपा रेलवे स्टेशन में आत्मीय स्वागत छ.ग.पुलिस जांजगीर द्वारा किया गया

जांजगीर-चांपा – गुजरात राज्य से 15 पुलिस कर्मियों 20 दिवस तक भ्रमण के लिए जांजगीर- चाम्पा आये है गुजरात पुलिस बलों का पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय सभाकक्ष में बैठक लिया जा कर संबोधित करते हुए परिचय लिया गया एवं छत्तीसगढ़ पुलिसिंग के कार्य प्रणाली के बारे में भी अवगत कराया गया गुजरात पुलिस कर्मियों को छत्तीसगढ़ की सभ्यता संस्कृति एवं भौगोलिक स्थिति के बारे में परिचय के दौरान जानकारी दी गई गुजरात पुलिस कर्मियों को जिले का महत्वपूर्ण स्थल, क्रोकोडायल पार्क कोटमीसोनार, राष्ट्रीय किसान स्कूल बेहराडीह, प्रकाश इंडस्ट्रीज चांपा, एवम प्राचीन मंदिर शिवरीनारायण खरौद, तथा परिवार परामर्श केंद्र जांजगीर का भ्रमण कराया जाएगा एक भारत श्रेष्ठ भारत अंतर्गत गुजरात एवं छत्तीसगढ़ राज्य के पुलिसकर्मियों को एक दूसरे की सभ्यता संस्कृति एवं भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से एक भारत श्रेष्ठ भारत भ्रमण कार्यक्रम कराया जा रहा है इसी क्रम में गुजरात राज्य से आए 15 पुलिसकर्मियों को छत्तीसगढ़ की सभ्यता एवं भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी परिचय के दौरान दी गई पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार एक भारत श्रेष्ठ भारत (cultural Exchange Between state police Force) के अंतर्गत आठवा चरण कार्यक्रम के तहत दिनांक 26.06.2023 से 15.07.2023 कुल 20 दिवस तक के लिए गुजरात राज्य के 15 पुलिसकर्मियों का दिनांक 25.06.2023 को आगमन होने से चांपा रेलवे स्टेशन में आत्मीय स्वागत जांजगीर पुलिस द्वार किया गया उपरोक्त स्वागत कार्यक्रम का सफल संचालन करने में श्री यादुमणि सिदर sdop चांपा, श्री प्रदीप कुमार जोशी, निरी मनीष परिहार का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button