जांजगीर चाम्पा

महतारी वंदन योजना एवं सस्ता गैस सिलेंडर भाजपा का चुनावी जुमला : नागेंद्र गुप्ता

छत्तीसगढ़ केंद्र शासित प्रदेश हो गया है कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा पर कसा तंज


जांजगीर-चांपा (चांपा) प्रदेश में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के पूर्व प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेश के सभी महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना के तहत घर घर जाकर फॉर्म भरवाए थे और एक हजार प्रति माह देने की घोषणा की थी और रसोई गैस सिलेंडर को पांच सौ में देने का वादा किया था अब उक्त दोनों घोषणाएं भाजपा का चुनावी जुमला बनकर रह गया है कांग्रेस के जिला प्रवक्ता पार्षद नागेंद्र गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने चुनाव पूर्व अपने घोषणा पत्र के वादे अनुसार प्रदेश के हर विवाहित महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत प्रतिमाह ₹1000 तथा ₹500 में घरेलू गैस सिलेंडर प्रदान किया जावेगा लेकिन चुनाव जीत कर सरकार बनने के बाद भाजपा अपने उक्त दोनों घोषणाओं से मुकरने लगी है अपने अनूपुरूक बजट में भाजपा सरकार ने केवल 30 लाख महिलाओं के लिए ही राशि का प्रावधान किया है इससे शेष 70 लाख महिलाओं क इस इस योजना के ाभ से वंचित रहेंगे गैस सिलेंडर ₹500 कैसे प्रदान करेंगे इस बारे में भी कोई स्पष्ट निर्णय नहीं है उक्त दोनों योजनाएं भारतीय जनता पार्टी का चुनावी जुमला बनकर रह गया है और मतदाताओं को झुनझुना पकड़ा कर ठगने का काम कर रही है भाजपा सरकार जिला प्रवक्ता ने इसी तरह प्रदेश में मुख्यमंत्री और इसके बाद मंत्रिमंडल के गठन में और मंत्रियों के विभाग के बंटवारे मे हो रहे विलंब में तंज करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि छत्तीसगढ़ केंद्र शासित प्रदेश बनकर रह गया है हर निर्णय के लिए मुख्यमंत्री को दिल्ली दरबार में शाह और मोदी से अनुमति लेनी पड़ रही है परिणाम आए लगभग एक माह होने को आए हैं सारे विभागों के कार्य ठप्प है प्रशासन अपने मनमर्जी से कार्य कर रहा है आम जनता का कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा है सारे कार्य पेंडिंग में है जनता परेशान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button