जांजगीर चाम्पा

नशे के सिरप के साथ विक्रेता चढ़ा चांपा पुलिस के हत्थे

*⏺️आरोपी के कब्जे से 79 नग मादक पदार्थ सिरप किया गया बरामद*

IMG 20230509 WA0041 Console Corptech



*⏺️आरोपी नाथूराम पटेल निवासी डोंगाघाट को दिनांक 09.05.23 को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में*


*⏺️आरोपी के विरूद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 252/23 धारा 21 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध*




जांजगीर-चांपा – दिनांक 09.05.23 को थाना चांपा में सूचना प्राप्त हुई कि नाथूराम पटेल निवासी डोंगाघाट अपने घर में नशे की कोरेक्स सिरप बिक्री कर रहा है जिस पर चांपा स्टाफ द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जहॉ आरोपी के मकान अंदर कमरे के दीवान में रखे थैला एवं बैग में कुल 79 नग नशे की सिरप मादक पदार्थ ओनरेक्स व ओनरिक्स सिरप मिली जिसे जप्त कर नारकोटिक्स एक्ट के प्रावधानों के तहत् विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी के विरूद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 252/23 धारा 21 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया गया।आरोपी नाथूराम पटेल पिता मुरीत राम पटेल निवासी वार्ड नंबर 07 डोंगाघाट चांपा को दिनांक 09.05.23 को न्यायालय पेश किया गया जहॉ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सउनि रामप्रसाद बघेल, बेलसज्जर लकड़ा, प्र.आर. प्रकाश राठौर, महिला प्र.आर. श्यामा जायसवाल आर. ईश्वरी राठौर, माखन साहू, गौरीशंकर राय एवं रोहित कहरा का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button