विकसित भारत योजना अंतर्गत डभरा विकासखंड के ग्राम पंचायत फरसवानी के स्कूल प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया
सक्ती- विकसित भारत योजना अंतर्गत डभरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत फरसवानी के स्कूल प्रांगण में कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा, रथ एवम भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी के पूजा अर्चना कर किया, जिसमें केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा दिया गया, महिला बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओ का गोद भराई, नन्हे बच्चों का अन्नप्रासन एवम स्वास्थ्य बच्चो को पुरस्कार वितरण उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया, सांसद प्रतिनिधि नेतराम चंद्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा आम जनता के साथ-साथ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया, उपस्थित जनसमूह से आग्रह किया गया की वे इस कार्यक्रम में लगाये गये स्लॉट में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान तत्काल करा सकते हैं कार्यक्रम में , भाजपा मंडल डभरा के उपाध्यक्ष बाबूलाल चंन्द्रा , पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल चंद्र, कार्यक्रम के नोडल अधिकार श्री देवांगन जी देवांगन वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, बरत राम सिदार बूथ अध्यक्ष, धनु चंद्र , संतोष सिदार, अनूप चंद्र , सरपंच राजकुमार चंद्र सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे एवम कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं द्वारा अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसे सभी ने सराहा।