सक्ती-

कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग कार्यालय सक्ती का किया निरीक्षण

कार्यालय का व्यवस्थित संचालन कर आमलोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित कराने के दिए निर्देश

IMG 20230727 WA0072 Console Corptech




सक्ती, 27 जुलाई 2023/ कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज सक्ती कलेक्टर कार्यालय के निकट संचालित नोडल अधिकारी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग कार्यालय सक्ती का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मूलभूत सुविधाओ एवं आवश्यकताओं की जानकारी लेते हुवे आधारभूत सुविधाओं को जल्द से जल्द पूरा कर व्यवस्थित रूप से कार्यालय संचालन करने के निर्देश दिए। जिससे नवगठित सक्ती जिले के पंचायत विभाग से संबंधित सभी कार्यों का संचालन यही होने से लोगों को जांजगीर कार्यालय जाने की आवश्यकता ना पड़े और उन्हें शासन की योजनाओं और कार्यों का सुविधाजनक ढंग से ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाया जा सके। इसके साथ ही कलेक्टर ने कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण, साफ सफाई तथा कार्यालय आने वाले आमलोगों के लिए वाटर फिल्टर लगाने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान पंचायत नोडल अधिकारी श्री बी.पी भारद्वाज सहित कार्यालय की संबंधित स्टाफ उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button