सक्ती-

सट्टा खिलाने वाले खाईवाल गुण्डा बदमाश मनोज साहू को सट्टा पटटी लिखते किया गया गिरफतार

नाम आरोपी – मनोज साहू पिता दाताराम साहू उम्र 35 वर्ष सरवानी ,थाना बाराद्वार जिला सक्ती



सक्ती- अंकिता शर्मा पुलिस अधीक्षक सक्ती द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिले के सभी थाना प्रभारियो को अवैध शराब जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु अधिकाधिक कार्यवाही करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,रमा पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनीष कुंवर के मार्गदशन पर दिनांक 08.04.24 को मुखबीर के द्वारा सुचना मिलने पर ग्राम सरवानी नर्सरी के पास रेड कार्यवाही कर आरोपी मनोज साहू पिता दाताराम साहू उम्र 35 वर्ष साकिन सरवानी थाना बाराद्वार जिला सक्ती छ.ग. के कब्जे से कुल नगदी रकम 3460 रूपये 2. दो सफेद कागज पर 1200 रूपये का सट्टा पट्टी लिखा हुआ 3. एक पेनटोनीक कंपनी का पेन मिला जिसे छ.ग. जुआ प्रति.अधि. 2022 के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर छ.ग. जुआ प्रति.अधि. 2022 का सबुत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर मान. न्यायालय पेश किया गया।उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक गगन बाजपेई, सउनि. नजीर हुसैन, प्रआर. मनीष राजपूत, आर. घनश्याम पांडे ,आर. विरेन्द्र सिदार, आर. बुधेश्वर पटेल, का योगदान रहा

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button