खेल में जितना महत्वपूर्ण पर हार ,धैर्य और साहस देता है- कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना
चिस्दा नवोदय विद्यालय में 32 वी क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न
सक्ती – गौरतलब है कि गत 26 जुलाई से जनवि सक्ति में तीन दिवसीय क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ था जिसमें मध्य प्रदेश ,छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के 11 क्लस्टर के कुल 98 छात्रों ने एथलेटिक्स के विभिन्न इवेंट्स में भाग लिया। 29 जुलाई देर शाम संपन्न हुई विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जिले की सक्रिय सहृदयी कलेक्टर महोदया और विधायक राम कुमार यादव तथा पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा ने वृक्षारोपण के बाद प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। विधायक ने कहा कि जिन्हें प्रतियोगिता में जीत हासिल हुई है, उन्हें इस जीत को आगे भी बरकरार रखना होगा। पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा ने छात्रों के उत्तरोत्तर प्रगति और सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिता को जरूरी माना।कलेक्टर महोदया ने अपने उद्बोधन में कहा कि असफल होने वालों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। अगली बार पूरी तैयारी के साथ प्रतियोगिता में भाग लें। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से एक तरफ जहां आपसी समझ बढ़ती है, वहीं मानसिक व शारीरिक विकास भी होता है। ऐसे में सभी को बढ़-चढ़कर ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए।सभी आगंतुकों और मेहमानों का विद्यालय के प्राचार्य महोदय श्री एबी सक्सेना और तू प्राचार्य महोदया श्रीमती महिमा सिन्हा के द्वारा स्वागत किया गया।
विद्यालय के संगीत शिक्षक श्री मणिकांत सिंह और उनकी टीम के द्वारा भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत प्रस्तुत किए गए विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमो ने छात्रों और दर्शकों का मन जीत लिया।
खेल आत्मनियंत्रण सिखाता है:- के.के.पटेल
राष्ट्रीय पुरस्कृत शिक्षक श्री के के पटेल ने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 में भी खेल के महत्व को जीवन कौशल और व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण माना गया है और खेल कैरियर के बारे में विस्तृत पाठ्यक्रम तैयार कर विषय के रूप में शामिल किया गया है। ज्ञात हो कि पटेल जी नई शिक्षा नीति के अंतर्गत डिजिटल शिक्षा के नेशनल मेंटर भी हैं श्री अमर आहूजा पीजीटी गणित ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्रों के लिए खेलकूद को शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरूरी बताया। श्रीमती झरना देवांगन और श्री राजेश्वर तिवारी द्वारा मंच संचालन किया गया।प्राचार्य और उप प्राचार्य महोदया ने प्रतिकूल परिस्थितियों में भी प्रतियोगिता पूर्ण होने पर संतोष व्यक्त किया विद्यालय के खेल प्रशिक्षक डॉ..मनीष चंद शर्मा ने सहयोग करने वाले सभी खेल प्रशिक्षकों विशेषकर श्री हीरा लाल साहू, प्रिंस राव और बेहरा सर का धन्यवाद ज्ञापित किया। उनकी सक्रियता और उदार व्यक्तित्व को सभी खिलाड़ियों ,प्रशिक्षकों और बाहर से आए अनुरक्षकों ने भूरी भूरी प्रशंसा की ,इस अवसर पर सुरेन्द्र भार्गव पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हसौद, जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे, हसौद तहसीलदार बी एल कुर्रे, अनुविभागीय अधिकारी आरईएस महेंद्र कुमार कुर्रे, प्राचार्य एवं अन्य जनप्रतिनिधि सहित जवाहर नवोदय विद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहें।