धर्मेंद्र सोन डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस सिस्टम नियुक्त

नवीन नियुक्तियों से प्रतिरक्षा विहीन लोगों को शीघ्रता से मिलेगा न्याय… अधिवक्ता चितरंजय
सक्ती // प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर द्वारा छ०ग० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के द्वारा जारी दिशा- निर्देशों के तहत तथा लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम संशोधित नियम २०२२ के प्रावधानों के अधीन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जांजगीर में स्थापित लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम कार्यालय जांजगीर हेतु डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल के ०१ पद एवं असिस्टेंटलीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम के ०४ पद हेतु नियुक्त छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवाप्राधिकरण, बिलासपुर के पत्र दिनांक २०.०८.२०२५ के द्वारा जारी दिशा- निर्देश एवं उल्लेखित मापदण्डों के अनुरूप अनुबन्ध दिनांक ०९.०८.२०२५ से ०८.०८.२०२५ तक की अवधि के लिये पूर्णतया संविदात्मक नियुक्ति करते हुए अधिवक्ता संघ शक्ति के सदस्य धर्मेंद्र सोन अधिवक्ता कोडिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है तो वहीं गगन उपाध्याय (जांजगीर), विनोद कुमार कश्यप रोगदा (नवागढ़),सुश्री संगीता मरावी (पाली), सुश्री सपना सोनी (अम्विकापुर) को सहायक लीगल एड डिफेंस काउंसिल के पद पर नियुक्त आदेश जारी किया गया है जो पूर्णतया संविदात्मक है।राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग (विधि) के प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने धर्मेन्द सोन की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि असक्षम व प्रतिरक्षा विहीन लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने की दिशा में गति के साथ न्यायदान की प्रक्रिया में अधिक तीव्रता आएगी।