सक्ती-

राजा धर्मेंद्र सिंह ( जिला पंचायत सदस्य, सभापति सक्ती)  ने मंत्री टंक राम वर्मा के प्रति जताया आभार

सक्ती // प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास तथा उच्च शिक्षा मंत्री  टंकराम वर्मा के प्रति राजा धर्मेंद्र सिंह ( जिला पंचायत सदस्य, सभापति सक्ती) ने हार्दिक आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि मंत्री जी निरंतर जनहित के कार्यों में तत्पर रहते हैं और उनकी कार्यशैली से जनता को बड़ी उम्मीदें हैं।राजा धर्मेंद्र सिंह  ने कहा कि राजस्व विभाग के माध्यम से लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो रहा है। आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में मंत्री जी ने हमेशा संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय दिया है, जिससे कठिन परिस्थितियों में प्रभावित लोगों को समय पर सहायता मिलती है। पुनर्वास कार्यों में भी उनके प्रयासों की सराहना की जा रही है।उच्च शिक्षा विभाग के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में मंत्री जी का योगदान अमूल्य है। कॉलेजों के सुदृढ़ीकरण और शिक्षा के स्तर में सुधार की पहल ने प्रदेश को नई दिशा दी है।राजा धर्मेंद्र सिंह जी ने कहा कि टंक राम वर्मा जी जैसे जनसेवक प्रदेश की प्रगति और विकास में मजबूत आधार बनते हैं। उन्होंने मंत्री जी को पुनः धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जनता आपके प्रयासों को लंबे समय तक याद रखेगी। इस अवसर पर साथ में चन्दराम बरेठ , रोहित दोहरे उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button