भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कथा श्रवण करने बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं श्रद्धालु भक्त जन एवम सक्रिय राजनीतिज्ञ व डॉक्टर
जांजगीर-चांपा – (कमरीद ) जांजगीर चांपा जिले के स्थानीय ग्राम कमरीद में 26.1.24से 3.2.24तक श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन चल रहा है जहां अनंत ऐश्वर्य वान लीलापुरूष भगवान श्री कृष्ण चंद जी माता राधा रानी मैया रानी जी की अन्नत कृपा स्वरूपा सनातन धर्म की रक्षा करने संसार का सर्व श्रेष्ठ सत्कर्म श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन चल रहा है जहां कथा का रस पान करने काफी संख्या मे श्रोता गण एवम सक्रिय राजनीतिज्ञ दल एवम सेवा भावी डॉक्टर एवम शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षक पहुंच रहे है जहां ब्यास पीठ से श्री भरत तिवारी जी भागवत मर्मज्ञ द्वारा ब्यास पीठ से अपने मुखार बृंद से धर्मानुरागी ,सत्संग प्रेमी एवम रसिक श्रोतागण को आनंद कंद अखिल कोटि ब्रम्हांड नायक भगवान श्री बांके बिहारी जी की कथा का रस पान करा रहे है भगवताचार्य श्री भरत तिवारी जी ने कहा कि परमात्मा सत्यता के मार्ग पर चलने से प्राप्त होते हैं ।मन ,इंद्रियों की वासना को समाप्त करना है तो अपने हृदय में उस परम पिता परमेश्वर श्री कृष्ण जी का नाम स्मरण कभी भी और कहीं पर भी हो हर समय उस परमात्मा का चिंतन करे क्योंकि ईश्वर का प्रतिरूप ही परोपकार है और कथा में विभिन्न प्रसंगों का वर्णन किया रूखमणी मंगल का वर्णन किया इस मंगल विवाह में झांकी निकाली गई थी जो काफी मनमोहक झांकियां प्रस्तुति की गई थी और इसके बाद उन्होंने सुदामा चरित का वर्णन बहुत ही सुन्दर एवम मार्मिक कथा श्रवण कराया कथा में अग्र पूजा अर्चना के दौरान शिशुपाल द्वारा भगवान श्री कृष्ण जी का अपमान करने के पश्चात श्री कृष्ण जी द्वारा सुदर्शन चक्र से शिशुपाल का वध किया । गुरू भक्त सुदामा एवम बांके बिहारी श्री कृष्ण जी का द्वारिका में परम स्नेही मिलन श्री कृष्ण जी का अपने मित्र के प्रति अगाध प्रेम का वर्णन किया गया और फिर कथा के दौरान श्री कृष्ण जी के भक्तिमय भजनों में प्रस्तुति व इस प्रस्तुति में यादव समाज के केंद्रीय कोषाध्यक्ष श्री धन्नू परमेश्वर यादव दुरपा वाले ने खूब ठुमका लगाया और उमा राजेंद्र राठौर जिला पंचायत सदस्य जांजगीर चांपा के सदस्य ने भी भक्ति भाव में लीन हो कर खूब तालियां बजाकर बजाकर नृत्य किया एवम गाने भी गाए इस व्यवहार से खूब तारीफ बटोरे जनताओ से और भी सभी उपस्थित रहे भक्तजन देव कुमार यादव जनपत सदस्य एवम डॉक्टर साहब डॉक्टर कचनदीहा महेश राम राठौर कोसमंदा डॉक्टर संतोष यादव सिवनी ,डॉक्टर रामखिलावन यादव ,शिक्षक शिव कुमार कश्यप प्राचार्य गायत्री बाल संस्कार स्कूल कोसमंदा, तिरिथ राठौर जी दिनेश सोनी जी ,दिनेश कुमार यादव गरिमा मेडिकल स्टोर ,रमेश यादव , चंदू कश्यप सरपंच पुत्र राजे यादव कोसमंदा रामखिलावान यादव युवा कांग्रेस नेता कमरीद का इन सभी उपस्थित रहे भागवत प्रेमियों का ब्यास पीठ से आशीर्वाद दिया गया इन सभी उपस्थित रहे भागवत कथा श्रवण प्रेमियों का स्वागत श्रृंखला के बाद ब्यास पीठ से श्री भरत तिवारी जी ने कहा कि सुदामा जी दरिद्र ब्राम्हण नही थे वे तो संतोषी ब्राम्हण थे दरिद्र तो वो होता है जिसके मन में संतोष नहीं ।सुदामा जी दरिद्र ब्राम्हण कैसे हो सकता है जिसके भगवान श्रीकृष्ण जी परम मित्र है और कहा की सुदामा जी तो केवल और केवल भक्ति चाहते थे उसे धन का कोई चाहत नहीं था उसे केवल कृष्ण जी का भक्ति चाहिए था और सुदामा जी जिस प्रकार संतोषी ब्राम्हण था ठीक उसी प्रकार उसके पत्नी मां सुशीला जी भी संतोषी ब्रम्हाणी थी और तिवारी जी ने कहा की ऐसी ही पत्नी सब को दे हर सुख और दुख में साथ दे और ऐसी पत्नी सब को दे जो भगवान से मिलने की प्रेरणा दे सुदामा जी हमेशा भगवान श्री कृष्ण जी के भक्ति में लीन रहते थे और भगवान को पा लिए इस लिए हमे भी श्री कृष्ण जी एवम मैया राधा रानी जी का ध्यान एवम चिंतन रोज नित्य प्रति दिन करना। चाहिए ताकि हमे इस कलयुग में हमारा भी जीवन सफल हो जाए।