शिवसेना का प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न
कांकेर : छत्तीसगढ़ शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के निर्देश पर दिनांक 26/06/24 को विश्राम गृह कांकेर मे प्रदेश स्तरीय बैठक रखी गई थी जिसमे बड़ी संख्या मे शिवसैनिक उपस्थित थे बैठक का उद्देश्य हिन्दू राष्ट्र की मांग को लेकर रायपुर महाधरना के बाद पुरे प्रदेश मे हर जिला मे धरना प्रदर्शन किया जाना है जिसकी तैयारी को लेकर एवं आगामी नगरीय निकाय चुनाव व संगठन विस्तार पर चर्चा किया गया बैठक मे जिला स्तर व नगर स्तर पर नये सदस्यों को दायित्व दिया गया बैठक मे मुख्य रूप से प्रदेश समन्वयक कृष्णा यादव,कमलाकर ,जिलाध्यक्ष हर्ष शर्मा,महासचिव संतोष यादव,विधानसभा अध्यक्ष दानेश कोर्राम,नगर अध्यक्ष लोकेश साहू युवासेना विधानसभा अध्यक्ष दिलीप यादव,नगर अध्यक्ष समृद्ध शर्मा,उपाध्यक्ष वैभव पांडे,हर्ष मरकाम,सचिव कार्तिक तेलांशी, प्रियांशु साहू,सतिश यादव,निखील पांडेय,राकेश नेताम,तरूण ध्रुव,लंकेश वट्टी व सैकड़ों शिवसैनिक उपस्थित थे।