गुरु पूर्णिमा विशेष एडवांस मेडिटेशन प्रोग्राम 18 जुलाई से
जांजगीर-चांपा – अंतराष्ट्रीय संस्था दि आर्ट ऑफ लिविंग,चांपा ईकाई द्वारा परम् पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के आशीर्वाद से *गुरु पूर्णिमा कें पवित्र पावन अवसर पर,चार दिवसीय एडवांस मेडिटेशन प्रोग्राम का आयोजन , स्थानीय मार्डन विलेज , रामबंधा चौपाटी के पास चांपा में दिनांक 18 जुलाई से 21 जुलाई तक आयोजित किया गया है, रिपोर्टिंग 17 जुलाई को शाम 06 बजे, महासत्संग/महाप्रसाद के साथ होगा।आर्ट ऑफ लिविंग चांपा के सेवा योद्धा मनोज मित्तल और शशिधर द्विवेदी एवं डॉ.योगेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि , उक्त शिविर का संचालन आर्ट ऑफ लिविंग बंगलौर आश्रम से वरिष्ठ अनुभवी प्रशिक्षक “रोहिणी दीदी ” द्वारा किया जायेगा, शिविर 4 दिन के लिए आवासीय रहेगा, जिसमे प्रशिक्षार्थियों की रुकने की व्यवस्था भी होगी, शिविर में शामिल होने के लिए , प्रतिभागियों को हैप्पीनेस प्रोग्राम किया होना , एवं अग्रिम पंजीयन आवश्यक है, इस शिविर में *एक सत्र में परम् पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी,का सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन दर्शन लाभ एवं ज्ञान चर्चा होगा आर्ट ऑफ लिविंग बैंगलोर आश्रम के द्वारा पेन इंडिया के तहत चार दिवसीय कार्यशाला, अनाउंस किया गया है जिसका आयोजन हमारे जांजगीर चांपा जिले में होना, पूरे जिले के सभी साधकों के लिए गर्व का विषय है।आर्ट ऑफ लिविंग परिवार जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ सभी साधकों से अपील करती है कि, उक्त शिविर में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर, शिविर को सफल बनाएं। शिविर आयोजित करने में मुख्य रूप से सेवा योद्धा कान्ति भूषण श्वेता राठौर , सुशांत मीरा चौधरी , डॉ श्यामाचरण साहू , रौनक गीता गुप्ता ,पंकज पूनम रॉय ,राकेश देवांगन ,संजय धामेचा,संजय थावनी,कमला सोनी,मदन सोनी, जब्बल भाभी और जांजगीर चांपा जिले सभी सेवा योद्धा पूरे तन मन से शिविर को सफल बनाने के लिए,तैयारी में लगे हुए है।