धान खरीदी केन्द्र अमोरा प्रभारी समिति प्रबंधक निलंबित
कृषकों से धान खरीदी केन्द्र में पैसे लिए जाने की पुष्टि से निलंबन आदेश संबंधित विभाग से जारी किया गया है
जांजगीर-चांपा – दैनिक समाचार पत्र एवं वेब पोर्टल से प्राप्त समाचार में जारी वीडियो क्लिप में धान खरीदी केन्द्र अमोरा के प्रभारी समिति प्रबंधक श्री देवेन्द्र सिंह द्वारा कृषको से तौल परची काटते समय पैसे लेते हुए दिखाई दे रहे है। सहकारिता विस्तार अधिकारी अकलतरा के प्रतिवेदन के आधार पर प्रथम दृष्टया कृषको से धान खरीदी कार्य में पैसे लिये जाने की पुष्टि होने व उपरोक्त कृत्य से समिति के छबि धूमिल होने एवं समिति के सदस्यों के हितों के प्रतिकूल होने पर निलम्बन की कार्यवाही किये जाने की अनुसंशा की गई थी तद्नुसार संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं बिलासपुर से प्राप्त अनुमति के आधार पर श्री देवेन्द्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।प्राधिकृत अधिकारी सेवा सहकारी समिति अमोरा प.क. 1037 श्री देवेन्द्र सिंह के विरूद्ध नियमानुसार निलंबन की कार्यवाही की गई है।