जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का दस कदम अब छत्तीसगढ़ से गरीबी खतम: सरयू प्रसाद पूरे
जांजगीर-चांपा – पामगढ़ विधानसभा में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के ब्लाक अध्यक्ष सरयू प्रसाद पूरे का जोगी जी के घोषणा पत्र में 10 लिखित वादों के साथ आम जनता की बीच जोगी जी के घोषणाओं से पामगढ़ विधानसभा में आम जनता की खुशियां लौट आई।इस बार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का पामगढ़ विधानसभा में लहरायेगा झंडा जनहित के मुद्दों में सबसे आगे रहने वाले सरयू प्रसाद पूरे को विधायक के रूप में आम जनता कर रहे है मांग लगातार छत्तीसगढ़ में पामगढ़ विधानसभा में दमदार नेता जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ब्लाक अध्यक्ष सरयू प्रसाद पूरे, पामगढ़ विधानसभा में खूब चर्चित है आपको बतादें की आम जनता सर्व समाज सरयू प्रसाद पूरे को विधायक के रूप में देखना चाहते है, क्योंकि हमेशा से जनहित के मुद्दों में तत्पर होकर आगे रहते है जिसके चलते आम जनता उन्हें काफी पसंद कर रहे है और आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में भारी संख्या में एकजुट होकर समर्थन दे रहे है।
सरयू प्रसाद पूरे का आरोप है कि “भूपेश बघेल कांग्रेस की सरकार 36 वादों पर नाकाम” कांग्रेस की सरकार आम जनता को लूटने वाली सरकार है, भ्रष्टाचारी सरकार है, सबसे ज्यादा युवाओं को गुमराह किया है गिल्ली डंडा में, महिला समूहों का रेडी टू ईट को छीनकर और बिहान योजना के महिला बहनों के साथ धोखा कर उनका अपमान करने का काम किया है, किसानों को वर्मि कंपोस्ट के नाम पर लूटने का काम किया है। इसी तरह भाजपा 15 साल से छत्तीसगढ़ को पीछे धकेलने का काम किया है।