सक्ती-

कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक

*कलेक्टर ने सक्ती जिले के टॉप करने वाले बच्चों को सभाकक्ष में टीएल मीटिंग के दौरान बुलाकर किया सम्मानित*

*काम समय-सीमा में पूरा ना होने पर होगी कड़ी कारवाई- कलेक्टर*

*जुलाई के पूर्व सभी निर्माण कार्यों को अनिवार्य रूप से करें पूर्ण*

*शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता से करते हुए लोगों को लाभ दिलाएं*

*पेयजल की कहीं भी ना हो दिक्कत, जर्जर सड़कें सुधारें*

सक्ती 17 मई 2023/ कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की समय-सीमा की बैठक ली। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सक्ती जिले के टॉप करने वाले बच्चों को सभाकक्ष में टीएल मीटिंग के दौरान बुलाकर सम्मानित किया। तथा बच्चों ने परीक्षा के दौरान की गई मेहनत सभी अधिकारियों के सामने बया की जिस पर सभी अधिकारियों ने बच्चों की सराहना की। सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना से सक्ती जिले के सभी विकासखण्डों से आए टॉपर बच्चों ने आशीर्वाद प्राप्त किया। स्कूलों का काम पूरा ना होने के कारण सक्ती कलेक्टर ने आर.ई.एस के एसडीओ रवींद्र पैंकरा को फटकार लगाते हुए कहा की वे उनके काम से नाखुश है साथ ही उन्होंने कहा जल्द से जल्द कार्य पूरा ना होने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।कलेक्टर ने कहा की सभी अधिकारी आमलोगों की समस्या का निराकरण करे क्योंकि उनके पास जनदर्शन के माध्यम से काफ़ी शिकायते आ रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगले समयसीमा की बैठक के दौरान ये सुनिश्चित करे की यह शिकायत का निराकरण जल्द से जल्द हो। सक्ती कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ से 30 जून तक सभी कार्यों को पूर्ण करने का आदेश दिया। कलेक्टर ने नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा की राजीव गांधी किसान न्याय योजना के पोर्टल में सही आकड़े दर्ज होने चाहिए वरना गड़बड़ी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता से करें। कलेक्टर ने कहा कि स्वीकृत निर्माण कार्य जुलाई-अगस्त माह तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर योजनाओं का क्रियान्वयन करें। अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ मिले और उनकी समस्या का निदान हो, यह सभी अधिकारी सुनिश्चित करते हुए कार्य करें। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही किसी भी नगरीय निकाय में कहीं भी पेयजल की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए सतत रूप से संबंधित अधिकारी फील्ड में जाकर अवलोकन करें। कहीं भी पेयजल संबंधी समस्या हो तो तत्काल उसका निदान करें। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जर्जर सड़कों का आकलन कर शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी वर्ष के दौरान किए जाने वाले पौधारोपण के तैयारी के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री की घोषणा और निर्देशों का शत-प्रतिशत समयसीमा में निराकरण करते हुए समस्या से निजात दिलाने कहा। इस अवसर पर एडीएम, सभी एसडीएम एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे और साथ ही अन्य अधिकारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button