सक्ती-
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नन्देलीभांठा में पौधरोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ अभियान के अंतर्गत किया पौध रोपण

सक्ती // जिला स्तरीय विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन नन्देलीभांठा में किया गया। जिसमें एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राएं द्वारा स्वच्छता के तहत साफ सफाई का कार्यक्रम चलाया गया तथा स्कूली बच्चों में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही साथ सभी अधिकारी कर्मचारि सहित स्कूली छात्र छात्राएं द्वारा नीम ,बादाम, बेल, कदम आदि का पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर वन और अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी सहित स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
