केन्द्रीय रेल मंत्री से मुलाकात कर सांसद कमलेश जांगड़े ने रेल्वे संबंधित क्षेत्र के हित में रखी मांग
जांजगीर-नैला, चांपा रेल्वे स्टेशन पर एक्सप्रेस का ठहराव
नैला रेल्वे स्टेशन बलौदा फाटक के समीप अंडरब्रिज या ओव्हर ब्रीज की मांग
सक्ती – सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े द्वारा संसद भवन में माननीय अश्विनी वैष्णव जी ( केंद्रीय रेल मंत्री भारत सरकार) से मुलाकात कर लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा के जिला मुख्यालय जांजगीर नैला के बलौदा फाटक नं. 677/1-3 के समीप ओवरब्रिज या अंडरब्रिज के शीघ्र निर्माण करने की मांग रखी साथ में जांजगीर नैला स्टेशन पर एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव की मांग रखी जिसमें जांजगीर नैला रेलवे स्टेशन पर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस, हीराकुंड एक्सप्रेस और गीतांजलि एक्सप्रेस को चांपा रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज के लिए मांग रखी । जिसमें माननीय मंत्री जी ने उक्त ट्रेनों के ठहराव कराने और जांजगीर नैला रेलवे स्टेशन के बलौदा फाटक के समीप अंडरब्रिज या ओवरब्रिज बनाने के लिए आश्वासन दिया गया।