जांजगीर चाम्पा

चांपा गेबन पुल के नीचे हसदेव नदी में मिली शव, इलाके में सनसनी

मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है

img 20240916 0928293881532243583691766 Console Corptech




लाश के साथ मोबाईल और गणेश कूपन बरामद हुआ है

जांजगीर-चांपा – जिले के चांपा गेबन पुल के नीचे हसदेव नदी में एक व्यक्ति की लाश मिली है जानकारी अनुसार नदी में बहते हुए आते देखा गया सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस मौजूद है विभाग के कर्मचारी को लगभग 8 से 8.30 बजे सूचना मिली शव के साथ उसका मोबाइल और गणेश का कूपन मिला है जिसके द्वारा पता चला है कि वह ब्यक्ती लछनपुर बावाडेरा का है जिसका नाम मनोज कुमार साहू पिता बुन्देल साहू के रूप में पहचान हुई है मामले की तफ्तीश में पुलिस विभाग की टीम जुटी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button