जांजगीर चाम्पा

चित्रोत्पला गंगा महाआरती का हुआ भब्य आयोजन महानदी के त्रिवेणी संगम तट पर

हजारों की तादाद में हुए लोग सम्मिलित

IMG 20240226 WA0004 Console Corptech



जांजगीर-चांपा – धर्म एवं आध्यात्म की पावन धरा शिवरीनारायण में महानदी के त्रिवेणी संगम तट पर माघी पूर्णिमा के अवसर में चित्रोत्पला गंगा महाआरती का भव्य आयोजन संपन्न हुआ इसमें राज्य के अनेक जिलों से आए हुए लोगों के अतिरिक्त अन्य प्रदेश के लोग भी सम्मिलित हुए कार्यक्रम अपने निर्धारित समय पर प्रारंभ हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार महानदी के त्रिवेणी संगम तट पर बावा घाट में महा आरती का शुभारंभ महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज, संत श्री राम गोपाल दास जी महाराज एवं मध्य प्रदेश शासन तेल घानी बोर्ड के अध्यक्ष रवि करण साहू तथा पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के कर कमलों से हुआ। अतिथियों का स्वागत शाल, श्रीफल एवं पुष्प माला से किया गया। साथ ही गंगा महाआरती के लिए चांपा से पधारे हुए विप्र जनों का सम्मान अतिथियों के द्वारा किया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शक श्रद्धालु भक्तों को अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए राजेश्री महन्त जी महाराज ने कहा कि- शिवरीनारायण के इस पवित्र स्थल पर विगत 25 वर्षों से प्रतिदिन सायंकालीन बेला में गंगा महाआरती का कार्यक्रम विपरीत परिस्थितियों में भी संचालित होते आ रहा है। माघी पूर्णिमा के अवसर पर यहां बृहद आयोजन होता है जिसमें चांपा सेवा संस्थान के लोगों के द्वारा गरिमामयी प्रस्तुति दी जाती है। सामान्यत लोग प्रयागराज, हरिद्वार, बनारस जैसे तीर्थ स्थलों में पहुंचकर गंगा महाआरती का दर्शन लाभ प्राप्त कर पाने से वंचित हो जाते हैं इसलिए आम नागरिकों को शिवरीनारायण में इस तरह का भव्य आयोजन देखकर बड़ी प्रसन्नता होती है। पुण्य लाभ अर्जित करते हैं, मैं शिवरीनारायण नगर के सभी प्रबुद्ध नागरिकों को बधाई देता हूं जिनकी प्रेरणा से यह कार्यक्रम यहां पर प्रारंभ हुआ था। लोगों को मध्य प्रदेश तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष श्री साहू जी ने भी संबोधित किया और कहा कि – मेरा यह परम सौभाग्य है कि भगवान शिवरीनारायण की पावन धारा में उपस्थित होकर इतने पवित्र कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ है। इस भव्य आयोजन को देखकर मुझे बड़ी प्रसन्नता हुई आप सभी को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं ।लोगों को संत श्री राम गोपाल दास जी महाराज ने भी अपना आशीर्वचन प्रदान किया।

चांपा सेवा संस्थान की बेहतरीन

प्रस्तुति चंपा सेवा संस्थान के लोगों ने इस अवसर पर अपनी बेहतरीन प्रस्तुतीकरण से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया उन्होंने बड़े ही श्रद्धा भक्ति पूर्वक नियमबद्ध तरीके से कार्यक्रम को संपन्न किया।इसमें विशेष कर पुरुषोत्तम शर्मा जी, मनोज मित्तल, सुनील बनकर, चंद्रशेखर पांडे तथा भजन गायक सुधीर चौधरी सहित उनके पूरे टीम का सराहनीय योगदान था। महानदी के लबालब तट पर यह कार्यक्रम अत्यंत थी आनंददायक था। इस अवसर पर जिल पंचायत के पाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, सुबोध शुक्ला, वीरेंद्र तिवारी, दिनेश दुबे, हेमंत दुबे, द्वारका देवांगन, योगेश शर्मा, निरंजन लाल अग्रवाल, शशि केडिया, राजेंद्र वैष्णव, कमलेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सोनी जी, तहसीलदार पांडे जी, जिला प्रशासन के अनेक प्रशासनिक अधिकारी गण मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव पुरेंद्र सोनी, रंगनाथ यादव, जगदीश यादव सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button