जांजगीर चाम्पा

वायु प्रदूषण के नियंत्रण प्रदर्श में –  चांपा की होनहार छात्रा अंशिका अग्रवाल ने मारी बाजी

जांजगीर-चांपा – (चांपा)  अकलतरा में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान मेला व वैदिक गणित प्रश्न मंच प्रतियोगिता सरस्वती शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं की होनहार छात्रा अंशिका अग्रवाल ने विषय *( साइंस प्रोजेक्ट* *वायु प्रदूषण के नियंत्रण )* प्रदर्श मॉडल बनाकर एवं इस विषय पर शानदार  *( प्रेजेंटेशन )* देते हुए ( रनर अप ) द्वितीय स्थान रही।अंशिका बरपाली चौक डागा कॉलोनी चांपा निवासी अजय मधु अग्रवाल की सुपुत्री है इस सफलता  पर उनके दादा- दादी श्री रोशन लाल ,कमला देवी अग्रवाल अंशिका का छोटा भाई लक्ष्य एवं उनके ( ताऊ जी विजय अग्रवाल ) पूरे परिवार के साथ- साथ स्कूल के प्राध्यापक गणों ने हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है और आपको यह बताते चलें कि ( पिछले वर्ष ) भी अंशिका ने विषय ( *रैन हार्वेस्टिंग जल संरक्षण )* पर बेहतरीन ( प्रेजेंटेशन ) देते हुए प्रथम स्थान हासिल किया था अपने स्कूल , जिले, व संभाग, में ( प्रथम ) एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता डोंगरगढ़, में   शानदार उपलब्धि ( *द्वितीय स्थान)* हासिल की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button