पन्द्रहवें वित्त में खुलकर किया गया भ्रष्टाचार , शिवसेना ने लगाए आरोप, ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग


गांव के ग्रामीणों ने शिवसेना जांजगीर-चांपा से की थी शिकायत

पन्द्रह दिन के अंतराल में मांग पुरा नही किया गया तो आंदोलन कि चेतावनी

जांजगीर-चांपा – शिवसेना जिला जांजगीर चांपा ने पामगढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत में हुए 15 वित्त मद से किए गए भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जांच की मांग को लेकर पामगढ़ मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है शिवसेना जिला अध्यक्ष दिलेश्वर विश्वकर्मा ने बताया है कि ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने शिवसेना से शिकायत की थी कि 15 वित्त के मद को सरपंच, सचिव द्वारा अनाप शनाप खर्च का बिल लगाकर सरपंच सचिव द्वारा पन्द्रहवे वित्त की राशि का आहरण किया गया है। पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत, कोसा ,केसला, खपरी, जोगीडीपा,सिल्ली,में 15 वें वित्त मद से किए गए भ्रष्टाचार के जांच की मांग को लेकर पामगढ़ ब्लॉक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को 15 दिवस के भीतर भौतिक सत्यापन जांच के संबंध में ज्ञापन सौंपा है और शिवसेना द्वारा चेतावनी दी गई है कि अगर शिवसेना की मांगों को 15 दिवस के भीतर पूर्ण नहीं किया गया तो शिवसेना द्वारा इस संबंध में आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वाले में मुख्य रूप से उपस्थित शिवसेना जिला अध्यक्ष दिलेश्वर विश्वकर्मा दीपक यादव युवा सेना जिला अध्यक्ष अंजू केवट जिला उपाध्यक्ष हेमलता सोनी जिला उपाध्यक्ष संतोष सारथी उपाध्यक्ष अकलतरा गीतेश यादव पामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष सुरुचि यादव पामगढ़ विधान सभा उपाध्यक्ष सुनैना टंडन कविता टंडन सहित शिवसैनिक उपस्थित रहे।


