सक्ती-

सक्ती नगर पालिका कांग्रेस पर्यवेक्षक हरीश परसाई को अध्यक्ष पार्षद के लिए सभी ने बायोडाटा सौंपा हरीश परसाई ने   सभी से एक जुट होकर प्रत्याशी को समर्थन देने पर जोर दिया

सक्ती – ।। नगरीय निकाय चुनाव के लिए अध्यक्ष पार्षद आरक्षण होने के बाद पर्यवेक्षक के रूप में हरीश परसाई सुनील जैन सामुदायिक भवन पहुंचे जहां नगर के अध्यक्ष चुनाव के लिए 8 आवेदन प्राप्त हुए वहीं 18 वार्ड से पार्षदों के अनेकों फॉर्म जमा हुए।  पर्यवेक्षक पर शहीद द्वारा पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया गया  कांग्रेस पार्टी के सभी वार्डो से दावेदार उपस्थित रहे और उन्होंने ने अपने अपने आवेदन जमा किये।उन्होंने ने कहा की इस बार नगर पालिका चुनाव में संचालन समिति बनाया जायेगा और किसी भी हालत में इस बार ज्यादा से ज्यादा सीट जीत कर जिले में कांग्रेस का प्रचम लहराएगा कांग्रेस में अध्यक्ष पद के आठ दावेदार ने अपना आवेदन प्रस्तुत किया है जिसे हमारे द्वारा चुनाव समिति को भेजा जाएगा और चुनाव समिति जो निर्णय लेगी उसे ही प्रत्याशी बनाया जाएगा और अबकी बार जिले में कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पार्षद की जीत सुनिश्चित है आवेदन प्रस्तुत करने के लिए सभी वार्डो से बड़ी संख्या पार्षद प्रत्याशी अध्यक्ष प्रत्याशी उपस्थित थे।

img 20250114 wa01804590095678781523373 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button