जांजगीर चाम्पा

कलेक्टर जांजगीर-चाम्पा द्वारा कृषि विभाग, जिला विपणन एवं सेवा सहकारी समिति के प्रबंधकों का समितिवार  समीक्षा बैठक

जांजगीर-चांपा // जिले में दिनांक 15.05.2025 को कलेक्टर जन्मेजय महोबे की अध्यक्षता में जिले के किसानों को नियत समय में सुलभता से गुणवत्तायुक्त बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक दवाई उपलब्ध हो इस उद्देश्य से कृषि विभाग, जिला विपणन एवं सेवा सहकारी समिति के प्रबंधकों  का समितिवार समीक्षा बैठक लिया गया जिसमें कृषि विभाग से श्री ललित मोहन भगत, उप संचालक कृषि, समस्त विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी, नोडल जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। उक्त बैठक में कलेक्टर  द्वारा बीज एवं उर्वरक के अग्रिम उठाव हेतु ग्राम में कोटवार के माध्यम से मुनादी कराये जाने निर्देशित किया गया। 31 मई 2025 तक 0% ब्याज पर कृषकों को लोन प्रदाय कर बीज एवं उर्वरक का अग्रिम उठाव, डी.ए.पी. की कमी होने पर वैज्ञानिकों की अनुशंसा के अनुरूप अन्य उर्वरक का उपयोग हेतु व्यापक रूप से ग्राम स्तर पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं कृषक मित्रों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराने कहा गया। प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 9 बजे से 6 बजे तक सेवा समिति खुला रहने के साथ अतिरिक्त अवकाश के दिवस में भी प्रातः 9 बजे से 6 बजे तक माह मई एवं जून में कृषकों हेतु खुले रखने के निर्देश दिये गये। ग्रा.कृ.वि.अधि. को विभागीय कार्य के अतिरिक्त 3 चक्र दौरा समिति में रहकर उर्वरक एवं बीज वितरण व्यवस्था एवं नोडलअधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को, अपने अधिनस्त कर्मचारियों के माध्यम से बैंक के कार्यों के अतिरिक्त अलग कांउटर खोलकर परमिट जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। उर्वरक का 40% एवं बीज 80% भण्डारण कर वितरण का कार्य समितिवार किये जाने हेतु संबंधित बीज निगम के बीज प्रबंधक एवं समिति के प्रबंधकों को निर्देशित किया गया। समितियों में भंडारण हेतु जगह खाली नहीं होने पर ग्राम स्तर पर जगह की व्यवस्था करने हेतु निर्देश किया गया। समिति प्रबंधक की समस्याओं के बारे में जानकारी लिया गया एवं निराकरण हेतु पर्यवेक्षक और नोडल सी.सी.बी को निर्देशित किया गया। रेक पांईट में FCO के तहत् उर्वरक निरीक्षकों के साथ पुलिस विभाग से आरक्षकों का ड्यूटी हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिला विपणन अधिकारी को प्रत्येक रेक की सूचना प्रसारित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उप संचालक कृषि द्वारा जिले के POS मशीन में विभिन्न प्रकार की तकनीकी समस्यों से अवगत कराया गया जिसका निराकरण करने हेतु कलेक्टर महोदय द्वारा एन.एफ.एल. कंपनी के जिला प्रतिनिधि को तत्काल जिला में प्रति दिवस उपस्थित रहकर समस्यों का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button