बम्हनीडीह ब्लाक के सरपंच संघ के नए अध्यक्ष दुष्यंत सिंह ने जताया आभार, यह जीत पूरे ब्लॉक के सरपंचों की एकता और विश्वास का परिणाम,

जांजगीर-चांपा। जिले के बम्हनीडीह ब्लॉक में सरपंच संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बने हथनेवरा ग्राम पंचायत के सरपंच दुष्यंत सिंह ने ब्लाक के सभी सरपंचों और आमजन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह जीत पूरे ब्लॉक के सरपंचों की एकता और विश्वास का परिणाम है।दुष्यंत सिंह ने सभी सरपंचों को भरोसा दिलाया कि वे उनके अधिकारों की रक्षा और पंचायतों के विकास के लिए पूरी लगन और निष्ठा से कार्य करेंगे। अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि वे सरकार से समन्वय बनाकर गांवों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने सभी सरपंचों से एकजुट रहकर पंचायतों को सशक्त बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कई गांवों के सरपंच, जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन मौजूद रहे, जिन्होंने दुष्यंत सिंह को बधाई दी और उनसे उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में बम्हनीडीह ब्लॉक में पंचायत व्यवस्था और मजबूत होगी।