सक्ती-

हसौद ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने तहसीलदार हसौद को सक्ती कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है

सक्ती // ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हसौद ने तहसीलदार हसौद को सक्ती कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा हैं ब्लाक कांग्रेस कमेटी हसौद ने आमहित के लिए जनहित को ध्यान में रखते हुए 7 दिवस के अंदर दो सूत्रीय मांगों को पूरा किया जाए अन्यथा धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है। दरअसल सक्ती जिले के हसौद डभरा मार्ग में भेड़ीकोना में स्थित सेतु निगम का पुल बहुत ही जर्जर स्थिति में है जिसमें आए दिन बड़ी दुर्घटनाएं लगातार होती रहती हैं। बताया जा रहा है जिसमें अनेक लोगों की दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है तथा पुल का साइड बेरिकेट भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जानजोखिम मे डालकर लोगों को आवागमन करना पड़ता है , इसी प्रकार डभरा से लेकर बिर्रा तक लोक निर्माण विभाग का रोड बहुत ही जर्जर हो चुका है कई जगह रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिस कारण लगातार दुर्घटनाएं में बढ़ोतरी हो रही है और लोगों को जानमाल की हानि हो रही है ।दोनों ही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हसौद ने मांग की है कि तत्काल भेडीकोना पुल की मरम्मत करते हुए मजबूत बैरिकेडिंग का निर्माण किया जाए साथ ही डभरा से बिर्रा तक रोड को तत्काल मरम्मत करके सुधार किया जाए। आने वाले सात दिनों में उक्त मांगों पर कार्यवाही न होने से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हसौद ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हसौद अध्यक्ष कुशल कश्यप,प्रदेश सचिव सुरेन्द्र भार्गव, हरिलाल खटर्जी,ओम प्रकाश बर्मन, संजय कोसले,कृष्णा पटेल, प्रकाश कश्यप,सहित कार्यकर्ता आवेदन देने उपस्थित रहे। आपको बताते चलें कि भेड़ीकोना पुल पूरी तरह से जर्जर हो चुका है सूत्रों से बताए तो कुछ दिन पूर्व ही एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया था,जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी तथा जर्जर होने से उस पुल में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। साथ ही डभरा से बिर्रा तक मार्ग की स्थिति काफी चिंताजनक है कुछ दिन पहले ही एक ट्रैक्टर के पलट जाने से एक व्यक्ति की जान चली गई थी। ब्लाक कांग्रेस कमेटी हसौद ने जनहित को ध्यान में रखते हुए  जिला प्रशासन को सात दिवस के भीतर मांग पूरा करने अल्टीमेटम दिया है इन दिनों के भीतर मांग पूरा नहीं होने से हसौद तहसील कार्यालय  के सामने धरना प्रदर्शन कर हसौद तहसील कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

img 20250526 wa02346288067297614574969 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button