सक्ती-

गिरीराज रेन बसेरा में चल रहे नेत्र जाला शिविर पहुंचे राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह एवं धर्मेंद्र सिंह

सक्ती-अमर अग्रवाल जी द्वारा गिरीराज रेन बसेरा में एक दिवसीय जाला नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमे अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री व विधायक राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह जी एवं जनपद सदस्य धर्मेंद्र सिंह जी का भी शिविर में आगमन हुआ इस शिविर में आयुर्वेद पद्द्ति से आँखों का जाला निकला जाता है परंपरा गत वनौसधि द्वारा आँखों की रोशनी बढ़ती है तथा डॉक्टरों का यह मानना भी है की 5–6 बार दवा डालने से आँखों का चस्मा छूट जाता है 7–8 बार दवा डालने से मोतियाबिन की शिकायत दूर हो जाती है इस अवसर पर राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह जी ने भी अपने आँखों का चेकअप करवाया और कहा की यह शिविर लोगो के लिए काफी फायदे मंद रहेगा शिविर के माध्य्म से अधिक से अधिक संख्या में लोग अपना आँखों का इलाज करा पाएंगे जनपद सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने कहा की इस तरह के शिविरों का आयोजन होना आवश्यक है जिससे लोगो को अधिक से अधिक इलाज हो सके मै आये हुए डॉक्टरो की टीम का धन्यवाद करता हु और यही आशा करता हु की आगे भी ऐसे शिविर लगते रहे और अपनी सेवा देते रहे सात ही अमर अग्रवाल जी को भी सफल कार्यक्रम के लिए सुभकामनाये प्रेसित करता हु l इस शिविर में बैद्यराज भगत, गंगबेर, संतोष पटेल विष्णु पुजारी, जगलाल, प्रहलाद सूर्यवंशी, द्वारिका नाथ, और भारी संख्या में ग्राम वासी नगर वासी उपस्थित रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button