बिलासपुर

मुख्यमंत्री के निर्देश पर अग्निशमन विभाग में 295 पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुई प्रक्रिया

1 जुलाई से लिए जाएंगे ऑनलाईन आवेदन


बिलासपुर,//मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर नगर सेना एवं अग्निशमन विभाग में रिक्त 295 विभिन्न पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन ऑनलाईन लिए जाएंगे। महानिदेशक नगर सेना एवं अग्निशमन विभाग ने बताया कि आवेदन लेने का काम 1 जुलाई 2025 से शुरू होगा जो कि अंतिम तिथि 31 जुलाई तक चलेगा। इसके बाद 10 अगस्त तक दाखिल किये गये आवेदन में त्रुटि सुधार किये जा सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति विभाग की वेबसाईट-सीजीएचईड डॉट जीओव्ही डॉट इन के जरिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रिक्त पदों में स्टेशन ऑफिसर के 21 पद, वाहन चालक के 14 पद, वाहन चालक कम ऑपरेटर के 86 पद, फायरमेन के 117 पद, स्टोर कीपर के 32 पद, मैकेनिक के 2 पद, वाचरूम ऑपरेटर के 19 पद और वायरलेस ऑपरेटर संविदा के 4 पद शामिल हैं। विस्तृत जानकारी एवं अन्य संशोधन सूचना के लिए विभागीय वेबसाईट का अवलोकन करते रहने की सलाह दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button