जांजगीर चाम्पा

थाना बम्हनीडीह क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की धरपकड़ कार्यवाही एवं विवेचना में लापरवाही बरतने वाले  03 पुलिस विवेचकों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक ने किया विभागीय जांच

इन्हीं पुलिस विवेचकों के द्वारा आबकारी एक्ट के कार्यवाही के मामले में लापरवाही बरतने के कारण से तात्कालिक थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश शेंडेय को थाना बम्हनीडीह से तत्काल हटाया गया था

जांजगीर-चांपा // थाना बम्हनीडीह क्षेत्र में शराब के साथ पकड़े तीन युवक, पुलिस ने लेनदेन कर के मामूली कार्यवाही करने संबंधी समाचार प्रकाशित हुई थी जिसकी जांच अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चाम्पा से कराई गई जांच में पाया गया कि दिनांक 13 जून 2025 को थाना बम्हनीडीह क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी एक्ट की कार्यवाही हेतु *थाना बम्हनीडीह* से सहायक उप निरीक्षक नीलमणि कुसुम, सहायक उप निरीक्षक सुनील टैगोर एवं प्रधान आरक्षक सुनील सिंह हमराह स्टाफ के रवाना हुए थे। जहां ग्राम पोड़ीशंकर में आरोपी लोकेश साहू एवं राकेश रात्रे द्वारा शराब पीने वालों को साधन उपलब्ध कराते पाये जाने पर दोनों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 36 सी के तहत कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही के दौरान  सहायक उप निरीक्षक नीलमणि कुसुम द्वारा विधिवत् रोजनामचा में रवानगी वापसी की प्रविष्टि नहीं कर लापरवाही बरतने एवं सहायक उप निरीक्षक सुनील टैगोर तथा प्रधान आरक्षक सुनील सिंह द्वारा विवेचना में लापरवाही बरतना प्रमाणित पाए जाने पर तीनों कर्मचारियों के विरुद्ध संयुक्त विभागीय जांच आदेशित की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button