सुरजपुर

सूरजपुर जिले के भैयाथान केवरा में करेंट के चपेट में आए दो व्यक्ति की हुई मौत

सुरजपुर // मुख्यालय भैयाथान झिलमिली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत केवरा में नया घर बनाने का काम चल रहा था । वही घर से कुछ दूरी पर पुराने बिजलीं के खंभे को तोड़कर हटाने का काम दो मजदूर व घर मालिक के द्वारा कर रहे थे। उसी समय करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घर का मालिक गम्भीर रूप से घायल गए थे।वहीं मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर लगभग 12बजे से 1बजे के आसपास ग्राम केवरा में विपिन चंद जायसवाल के यहां नया घर बनाने का काम चल रहा था। घर से कुछ ही दूरी पर पुराने बिजलीं का पोल को तोड़कर हटाने के लिए तीनों एक ही जगह पर काम कर रहे थे उसी दौरान बिजलीं का पोल पास से गुजरे घर के सर्विस तार में पोल हटाने के लिए काम कर रहे थे और खुले तार में सटने के कारण पोल हटा रहे राम प्रसाद विश्वकर्मा उम्र लगभग 45 वर्ष,कल्लू 35 वर्ष व विपिन चंद जायसवाल लाइन के चपेट में आ गए।इस घटना में राम प्रसाद विश्वकर्मा व कल्लू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि  विपिन चंद जायसवाल गम्भीर रूप से घायल हो गया था।घायल व मृतक को फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान लाया गया, वही घायल विपिन चंद जायसवाल का इलाज जारी है। आपको बता दें कि मृतको के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।फिलहाल बिजलीं विभाग घटना स्थल के पास बिजलीं आपूर्ति बंद कर दिया है।

img 20250823 wa02564848612988589123431 Console Corptech

Leave a Reply

Back to top button