जांजगीर चाम्पा

नवीन पाठ्यपुस्तक पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

जांजगीर-चांपा,(चांपा) – एससीईआरटी रायपुर एवं डाइट जांजगीर के निर्देशानुसार  नवीन पाठ्यपुस्तक के अंतर्गत कक्षा छठवीं के गणित विषय का पांच दिवसीय प्रशिक्षण बीआरसी भवन में सम्पन्न हुआ ।माध्यमिक शाला के 54 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया । प्रशिक्षण के प्रथम दिन बीआरसी हीरेन्द्र बेहार ने नवीन पाठ्यपुस्तक पर आधारित प्रशिक्षण की आवश्यकता व व्यापक बदलाव के उद्देश्य को बताया ।उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है ।प्रशिक्षण ही हमे क्षमतावान बनाता है । कक्षा के बच्चों को बेहतर से बेहतर देने का प्रयास हमेशा शिक्षकों को करनी चाहिए । विषयवस्तु को बच्चों के लिए अनुकूल और रुचिकर बनाए । बच्चों को हमेशा नया सीखने के लिए प्रेरित करे ।बच्चों को आप सरल से सरलतम भाषा का प्रयोग कर उन्हें समझाने का प्रयास करे ।छोटे बच्चों के लिए गतिविधियों द्वारा अध्यापन सबसे श्रेष्ठ होता है ।एनसीएफ एनईपी 2020 एफएलएन कि भाषा के साथ कक्षा छठवीं की पाठ्यपुस्तकों में बदलाव उनके विद्यार्थियों को प्रशिक्षण में प्राप्त कौशल को बेहतर विषयवस्तु के रूप में बताया गया है। नया पाठ्यक्रम  विषय को अधिक व्यवहारिक और रुचिकर बना है ।जिससे छात्र सक्रिय रूप से सीखने में भाग ले सके ।समझ आधरित पाठ्यक्रम पर जोर दिया गया है । मास्टर ट्रेनर दिनेश देवांगन , पुष्पेंद्र यादव एवं अंजू राठौर ने अनेक गतिविधियों के माध्यम से प्रभावी ढंग से प्रशिक्षण दिया । मास्टर ट्रेनरों ने पैटर्न खोज , कारण , आकृति की व्याख्या , रेखा , रेखाखण्ड , बिन्दुकिरण, कोण ,क्षेत्रफल , परिमाप , टोकन मॉडल , शून्य की दूसरी ओर व अन्य गतिविधियों पर 5 दिन तक लगातार सविस्तारपूर्वक चर्चा व ग्रुप चर्चा के साथ प्रशिक्षण दिया ।इस दौरान कला शिक्षा पर भी फोकस किया गया । प्रशिक्षण में शिक्षकों को पेन , डायरी , चार्ट पेपर ,स्कैच पेन , दिया गया जिसमें में अनेक रुचिकर गतिविधियों से प्रशिक्षण प्राप्त किया ।इस अवसर पर सुशील शर्मा , सुरेश देवांगन , राजेश कश्यप उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button