बोड़सरा में श्याम कार्तिक महोत्सव में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़

27 अक्टूबर को होगी भगवान कार्तिकेय की मूर्ति स्थापना, तैयारियाँ जोरों पर
जांजगीर-चांपा // जांजगीर // जिला मुख्यालय के दक्षिण दिशा में स्थित ग्राम बोड़सरा में इस वर्ष भी श्याम कार्तिक महोत्सव की तैयारियाँ पूरे जोश और उत्साह के साथ चल रही हैं।वर्तमान में ग्रामवासियों के सहयोग से हनुमान चौक में भव्य आयोजन की रूपरेखा तैयार किया जा रहा है। परंपरा के अनुसार, भगवान श्याम कार्तिकेय के साथ भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की प्रतिमाएँ भी स्थापित की जाएंगी। मेला स्थल पर झूले,खिलौनों की दुकानें, खानपान के स्टॉल और बच्चों के लिए किड्स जोन जैसे ट्रेन व मिक्की शो प्रमुख आकर्षण रहेंगे। समिति ने तलवा बमरी और नवा तालाब क्षेत्र को मेला आयोजन स्थल के रूप में चिन्हित किया है, जहाँ तीन दिन तक भव्य मेला आयोजित होगा।
*कार्यक्रमों की रूपरेखा*
महोत्सव के तहत 27 अक्टूबर को भगवान कार्तिकेय की मूर्ति स्थापना की जाएगी। प्रतिदिन शाम 7 बजे आरती का आयोजन होगा।पूजा स्थल पर धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला चलेगी, जिसमें क्रमशः रामायण पाठ, महिला कीर्तन, डांस प्रतियोगिता, मां भवानी जागरण, पंडवानी, कवि सम्मेलन और देवेश शर्मा के जसगीत के कार्यक्रम शामिल हैं।वही अंतिम दिवस 5 नवम्बर को कर्मा नृत्य की थाप के साथ भगवान की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। तथा रात्रि में लखनलाल देवांगन (गम्मत) का कार्यक्रम वही राजापारा, खैरवार पारा, बैगाबावा तथा नवीन पंचायत सहित विभिन्न मोहल्लों में रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी।पूरे दस दिनों तक बोड़सरा गाँव दीपावली की तरह जगमगाता रहेगा।
*दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु*
बोड़सरा का श्याम कार्तिक महोत्सव चार दशक से अधिक पुरानी परंपरा है, जो अब जांजगीर और आसपास के अंचलों में अत्यंत प्रसिद्ध हो चुका है। यहाँ दूर-दूर से हजारों श्रद्धालु इस महोत्सव में भाग लेने पहुँचते हैं और आयोजन के इस अनोखे संगम के साक्षी बनते हैं।महोत्सव के संस्थापक सदस्य श्रवण पटेल, स्व. रामप्रताप धीरेंद्र, स्व. मंगलराम साहू और काशीराम साहू रहे हैं। वर्तमान में आयोजन समिति में संरक्षक अनिता राजू यादव (सरपंच), अध्यक्ष नवधे यादव, उपाध्यक्ष दिनेश साहू,कोषाध्यक्ष रमाशंकर साहू, सचिव भुजबल यादव और रोहित साहू हैं। वहीं आचार्य के रूप में पं. सीताराम तिवारी की भूमिका रहेगी।मूर्तिदाताओं में यादव मेडिकल स्टोर नैला, संतराम यादव, अशोक साहू( स्व हरिश्चन्द्र साहू)सीताराम (राजू) यादव, दिनेश साहू, मासूम साहू, सीताराम साहू, लतेल यादव और अलीफ़त साहू का योगदान उल्लेखनीय है।