बोड़सरा में छत्तीसगढ़ की मशहूर गायिका आरु साहू को किया गया आमंत्रित

श्याम कार्तिक महोत्सव और मेला में 5 नवम्बर को देंगी सुरमयी प्रस्तुति
जांजगीर-चांपा // जांजगीर// ग्राम बोड़सरा में श्याम कार्तिक महोत्सव एवं मेला के अंतर्गत इस वर्ष भी भव्य धार्मिक, सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होगी।आयोजन समिति के सदस्यों ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोकगायिका आरु साहू को आमंत्रित किया गया है।आरु साहू आगामी 5 नवम्बर की रात्रि में हाई स्कूल मैदान में अपनी सुरमयी लोकधुनों और भक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगी। उनकी मधुर गायकी से श्रद्धालु एवं दर्शक मंत्रमुग्ध होंगे।महोत्सव के अवसर पर हनुमान चौक स्थित पूजा स्थल पर लखनलाल देवांगन की विशेष प्रस्तुति होगी। इसके साथ ही राजापारा, खैरवारपारा, बैगाबावा तथा नवीन पंचायत में भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं, ग्रामवासियों एवं आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे सपरिवार पधारकर श्याम कार्तिक महोत्सव एवं मेला में भाग लें और भक्ति,लोकसंस्कृति तथा मनोरंजन के इस अनूठे संगम का आनंद उठाएँ।




