जांजगीर चाम्पा

जांजगीर चांपा जिले में एसीबी की जबरदस्त  कार्यवाही

एसडीएम कार्यालय चांपा के भू अर्जन शाखा के अमीन पटवारी और ऑपरेटर किसान से 180000/ रुपए रिश्वत लेते हुए धरे गए

img 20251030 1616442671656589670539781 Console Corptech



जांजगीर-चांपा // एसीबी , आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा लगातार छेड़े जा रहे व्यापक ट्रैप अभियान के तारतम्य में आज दिनांक 30.10.25 को एसीबी इकाई बिलासपुर को जांजगीर चांपा जिले के एसडीएम चांपा के कार्यालय के भू अर्जन शाखा के अमीन पटवारी और एक ऑपरेटर को एक किसान से भू अर्जन की राशि भुगतान कराने के एवज में 180000/ रिश्वत लेते  हुए पकड़ा गया।घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 16.10.25 को ग्राम रायपुरा जिला सक्ती निवासी बुधराम  धीवर द्वारा  एसीबी इकाई बिलासपुर में इस आशय की  शिकायत की गई थी कि उसकी तथा उसके बहन के नाम की ग्राम कोसमंदा  जिला जांजगीर में स्थित जमीन नेशनल हाइवे  निर्माण के लिए अधिगृहित हुआ था जिसमें उन्हें कुल राशि 35,64,099/ रुपए मुआवजा के रूप में एसडीएम कार्यालय चांपा से भू अर्जन अधिकारी द्वारा उसके तथा उसके बहन के संयुक्त बैंक खाते में अगस्त 2025 में भुगतान किया गया था। राशि भुगतान के बाद  एसडीएम कार्यालय चांपा के भू अर्जन शाखा के अमीन पटवारी / बाबू  बिहारी सिंह द्वारा और ऑपरेटर राजकुमार द्वारा उससे मुआवजा राशि निकलवाने में मदद किए हैं बोलकर 180000 रुपए  रिश्वत की मांग की जा रही है जो वह उक्त लोगों को रिश्वत नहीं देना चाहता बल्कि उन्हें रिश्वत लेते हुए  रंगे हाथ  पकड़वाना चाहता है। शिकायत का सत्यापन कराने पर शिकायत सही पाई गई  जिस पर  ट्रैप की योजना तैयार की गई ।  आज दिनांक 30.10.25  को प्रार्थी को रिश्वती रकम 180000 रुपए , आरोपीगण को देने हेतु भेजा गया जो रिश्वती राशि 180000 रुपए को अमीन पटवारी बिहारी सिंह द्वारा हाथ में लेते ही डीएसपी एसीबी बिलासपुर के नेतृत्व में  आसपास तैनात एसीबी बिलासपुर की टीम द्वारा अमीन पटवारी बिहारी सिंह और ऑपरेटर राजकुमार देवांगन को  पकड़ लिया गया। रिश्वत रकम को  आरोपी  बिहारी सिंह से बरामद कर लिया गया है।।अचानक हुई कार्यवाही से आसपास हड़कंप सा मच गया।पकड़े गए आरोपी से रिश्वत की रकम 180000 /  रुपए जप्त कर एसीबी के द्वारा  दोनों आरोपी के विरुद्ध विरुद्ध धारा 7 ,12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही की जा रही है। गौरतलब है कि  एसीबी के द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों /कर्मचारियों की लगातार कार्यवाही की  जा रही है  इसी अनुक्रम में आज भी यह बड़ी कार्यवाही की गई  । एसीबी सूत्रों ने स्पष्ट संकेत दिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कार्यवाही अनवरत  जारी रहेगी। एसीबी इकाई  बिलासपुर की पिछले 1.5 साल में यह  लगातार 36 वीं ट्रैप की कार्यवाही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button