जांजगीर चाम्पा

बोड़सरा में एक नवंबर को माँ भवानी जागरण टीम की प्रस्तुति,

दो नवंबर को पंडवानी गायिका दुजन बाई और अगले दिन प्रदेश के ख्यातिलब्ध कवि करेंगे शिरकत

img 20251031 wa04184251934064277627056 Console Corptech



जांजगीर-चांपा// जांजगीर //  समीपस्थ ग्राम बोड़सरा इन दिनों भक्ति और सांस्कृतिक रंगों में सराबोर है। 27 अक्टूबर से आरंभ हुआ श्याम कार्तिक महोत्सव लगातार उत्साह और श्रद्धा के साथ आगे बढ़ रहा है। गांव पूरी तरह अतिथि देवो भवः की भावना से मेजबानी के लिए तत्पर है।महोत्सव की श्रृंखला में आज 1 नवंबर की रात्रि माँ भवानी जागरण टीम की भव्य प्रस्तुति होगी। अश्वनी साहू और उनकी टीम अपने सुरों से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर करेंगे। जागरण के दौरान आकर्षक झांकियां भी निकाली जाएंगी।गौरतलब है कि अश्वनी साहू और उनकी टीम की प्रस्तुतियों को श्रोताओं द्वारा हर बार खूब सराहा जाता है।महोत्सव की सांस्कृतिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए कल 2 नवंबर को प्रदेश की प्रसिद्ध पंडवानी गायिका दुजन बाई अपनी सुरमयी प्रस्तुति से समां बांधेंगी। वहीं 3 नवंबर को मंच सजेगा प्रदेश के ख्यातिलब्ध कवियों के कवि सम्मेलन से, जिसमें हास्य, व्यंग्य और भावपूर्ण रचनाओं की गूंज सुनाई देगी।आयोजक समिति ने बताया कि प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button