सक्ती-

नकली नोट खपाने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

1. सक्ती पुलिस एवं तेलंगाना पुलिस की सयुक्त कार्यवाही।

2. 01 लाख 70 हजार रूपये नकली नोट बरामद


सक्ती // मामला ऐसा था कि जिला के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर  को तेलंगाना पुलिस से सूचना प्राप्त हुआ कि तेलंगाना राज्य के जिला कामारेड्डी के थाना क्षेत्र कामारेड्डी में नकली नोट खपाते हुये आरोपी सिद्धा गोड़ को पकड़े है जिससे तेलंगाना राज्य के कामारेड्डी थाना में अपराध कमांक 551/2025 धारा 179, 318 (4) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना मे  यह बात सामने आयी है कि कोलकाता के सौरव डे एवं नारायण भगत तथा बिहार राज्य के रसीद अहमद द्वारा कम्प्यूटर, कलर प्रिंटर, जे. के. एक्सल बोण्ड पेपर से नकली नोट बनाकर फेसबुक के माध्यम से अलग अलग राज्य मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ  में नकली नोट खपाने के लिये ब्यक्ति तलाश कर नकली नोट बेचकर नकली नोट को आम जनता में खपा रहे थे जिससे उक्त तीनो आरोपियो को तेलंगाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है तथा इनके द्वारा बताया गया है कि अलग अलग राज्य में नकली नोट खपाया गया है। जिससे छत्तीसगढ राज्य के थाना डभरा क्षेत्र जिला सक्ती के नंदलाल जांगड़े पिता लहरूराम साकिन जवाली थाना डभरा एवं छतराम आदित्य पिता चिनकू राम आदित्य साकिन देवगांव थाना डभरा को नकली नोट खपाने हेतु दिया गया है।नकली नोट सक्ती जिला मे खपाने की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर. जिला सक्ती द्वारा थाना डभरा पुलिस एवं तेलंगाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर आरोपी नंदलाल जांगड़े पिता लहरूराम साकिन जवाली थाना डभरा एवं छतराम आदित्य पिता चिनकू राम आदित्य साकिन देवगांव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो बिहार के रसीद अहमद से 40 हजार रूपया में 02 लाख नकली नोट खरीदकर अपने रिस्तेदार मनहरण उर्फ सोहन लहरे साकिन भडोरा चौकी छपोरा थाना मालखरौदा को 02 लाख रूपये नकली नोट को खपाने हेतु दिया गया है जिसे तत्काल सकुनत में पता तलास किया गया जो सकुनत में न होकर रायगढ़ क्षेत्र में होना पता चलने पर तत्काल रात्रि में ही रायगढ़ क्षेत्र से हिरासत में लिया गया जो पूछताछ में बताया कि वह अपने रिस्तेदार छतराम एवं नंदलाल से 02 लाख रूपया नकली नोट को खपाने हेतु लिया था जिसमे से 30 हजार रूपये को अलग अलग जगह मे  खपा देना बताया एवं 01 लाख 70 हजार रूपये के नकली नोट को अपने घर मे  छुपाना बताया गया जिसे विधिवत् सयुक्त टीम द्वारा आरोपी मनहरण उर्फ सोहन लहरे पिता पतिराम लहरे साकिन भडोरा चौकी छपोरा थाना मालखरौदा से विधिवत् जप्त कर गिरफ्तार किया गया।पुलिस अधीक्षक सक्ती श्री प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा नकली नोट जैसै गंभीर अपराध की गंभीरता को देखते हुए तत्काल सयुक्त टीम गठित कर थाना डभरा एवं चौकी छपोरा क्षेत्र से आरोपियो को तत्काल हिरासत में लेकर 01 लाख 70 हजार रूपया नकली विधिवत् जप्त कराया गया। प्रकरण तेलंगाना राज्य थाना कामारेड्डी की पुलिस टीम को अग्रिम कार्यवाही हेतु विधिवत् सौपा गया। तेलंगाना पुलिस द्वारा तीनो आरोपी का ट्रांजिट रिमाण्ड माननीय न्यायालय से प्राप्त कर तेलंगाना राज्य अग्रिम कार्यवाही हेतु रवाना हुये।उक्त कार्यवाही मे थाना डभरा से निरीक्षक कमल किशोर महतो, सउनी  एचएन ताम्रकर, आरक्षक 125 मिरीश साहू, आरक्षक 265 एकेश्वर चन्द्रा, आरक्षक 196 धनेश्वर दिवाकर चौकी छपोरा से आरक्षक 262 परमेश्वर मिरी का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button