सक्ती-

चोरी का माल खरीदने वाला आरोपी अजय कुमार सहिस उर्फ जेडी गिरफ्तार

थाना सक्ती, में अप.क्र.  266/2025, धारा- 303 (2), 3 (5), 112(2), 317(2) बीएनएस पंजीबद्ध 


आरोपी अजय कुमार सहिस उर्फ जेडी द्वारा पूर्व में गिर0 आरोपीगण से खरीदा गया 04 नग लोहे का चेनल गाडर जप्त
प्रकरण में अब तक कुल 09 नग लोहे का चैनल गाडर जप्त किया जा चुका है


सक्ती // घटना का पुरा मामला इस प्रकार  है कि दिनांक 05.08.2025 को प्रार्थी प्रमोद कुमार चौहान निवासी सराईपाली थाना सक्ती द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि इसके ठेका के निर्माणाधीन मकान के छत के उपर में लोहा के चैनल गाडर कीमती 65450 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना दौरान दिनांक 06.08.2025 आरोपीगण 01. दुर्गेश बरेठ पिता सुरज बरेठ उम्र 21 वर्ष सा० वार्ड नंबर 11 गायत्री मंदिर सक्ती 02. शिवा सोनी पिता श्रवण कुमार सोनी उम्र 22 वर्ष सा० राजा पारा सक्ती, 03. पुष्पेन्द्र शर्मा पिता दयाकिशन शर्मा उम्र 25 वर्ष सा० वार्ड नंबर 13 बैगापारा सक्ती से प्रकरण में चोरी गये 05 नग लोहे का चैनल गाडर को बरामद कर आरोपीगण को गिर0 कर न्यायिक पर भेजा गया है।प्रकरण में आरोपीगण द्वारा पूछताछ पर चोरी किये गये लोहे का चैनल गाडर को अजय कुमार सहिस उर्फ जेडी निवासी कसेरपारा सक्ती के पास बेचना बताया गया था जो आरोपी अजय कुमार सहिस उर्फ जेडी लगातार अपने सकुनत से फरार था। सम्पत्ति संबंधी अपराधों में पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) मनीष कुंवर के मार्गदशन में फरार आरोपी अजय कुमार सहिस उर्फ जेडी पिता स्व० श्री गोरेलाल सहिस उम्र 25 वर्ष सा० वार्ड नंबर 1 कसेरपारा सक्ती का पतासाजी किया जा रहा था जिसे आज दिनांक 23.08.2025 को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे पूछताछ करने पर उपरोक्त चोरी के माल को खरीदना स्वीकार करते हुये 04 नग लोहे के गाडर को पेश किया है, जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस द्वारा लिया गया। प्रकरण में आरोपी अजय कुमार सहिस उर्फ जेडी का उपरोक्त कृत्य धारा सदर का घटित करना पाये जाने से गिरफतार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल (थाना प्रभारी सक्ती) के नेतृत्व में सउनि राजेश यादव, प्र.आर. संजीव शर्मा, आर. घनश्याम टंडन, प्रमोद खाखा की महत्वपूर्ण की भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button