सक्ती-

कलेक्टर ने जनदर्शन में दूर दराज से आये लोगों की सुनी समस्याएं,जनदर्शन में कुल 39 आवेदन प्राप्त हुए

सक्ती, 17 अगस्त 2023/ कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने विगत दिवस कलेक्टर कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूर दराज के गांवों से आये विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में कुल 39 आवेदन प्राप्त हुए।जनदर्शन में ग्राम नया बाराद्वार निवासी श्री संतुराम अपनी पत्नी और बच्चों सहित खाता विभाजन का आवेदन लेकर पहुंचे, जिस पर कलेक्टर ने उन्हें संबंधित शाखा में भेजकर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार मालखरौदा विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पिरदा निवासी रवि कुमार रात्रे ने माता पिता विहिन बच्चियों हेतु आवास के सम्बंध में आवेदन लेकर पहुंचे हुए थे। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि उनके भईया राजेश रात्रे एवं भाभी के तीन बच्चें है और उन दोनों की आकस्मिक मृत्यु हो जाने से उसकी तीनो बेटियां कु. खुशी रात्रे उम्र 8 वर्ष, कु. हर्षिका रात्रे उम्र 6 वर्ष , कु. प्रिया रात्रे उम्र 3 वर्ष ग्राम पिरदा के निवासी है।बच्चियों के माता एवं पिता का स्वर्गवास हो गया है। उन्होंने बताया कि बच्चों का पढ़ाई लिखाई लालन पालन देख रेख मै कर रहा हू और बच्चियों का आवास कच्चा है पानी टपक रहा है जिसके कारण इनको रहने व पढ़ाई करनें में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे। जिस पर कलेक्टर ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।इसी प्रकार जनदर्शन में बाराद्वार तहसील के ग्राम जर्वे निवासी भगवान दास कुर्रे बिमारी की ईलाज के संबन्ध में आवेदन लेकर पहुंचे, मालखरौदा तहसील के ग्राम बड़े सीपत निवासी हेम बाई ने अपनी बेटी को कक्षा 9वीं में प्रवेश कराने के सम्बंध में, सक्ती तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम नंदेली निवासी रतन दास महंत ने दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं दिव्यांग पेंशन दिलाने के संबन्ध में, नया बाराद्वार तहसील के ग्राम डुमरपारा निवासी कीर्तन लाल बंजारे ने बंधवा तालाब से नया तालाब तक की मुख्य नहर नाली निर्माण कराने के संबंध में, सक्ती विकासखंड के ग्राम नंदेली निवासी मंगली बाई महंत ने नया राशन कार्ड बनवाने के संबंध मे, सक्ती तहसील के सकरेली कला निवासी हीरा लाल पटेल ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति दिलाने सहित अन्य विभिन्न ग्रामीणों द्वारा राजस्व, आर्थिक सहायता, रोजगार प्रदाय, पेंशन भुगतान, मजदूरी भुगतान, मुआवजा, भूमि विवाद, राशन कार्ड, नामांतरण, बटवारा सहित अन्य आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभागो को सभी प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक बुधवार को आयोजित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button