तीन दिसंबर को छत्तीसगढ़ की बेटी मीनाक्षी साहू के बी सी की ‘हॉट सीट’ पर दिखेंगी, क्षेत्र में हर्ष की लहर


जांजगीर-चांपा // क्षेत्र के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है कि सोनसरी निवासी स्व.अरुण कुमार साहू और श्रीमती सुशीला साहू की पुत्री एवं ज़र्वे की श्यामकर्तिक साहू की बहु मीनाक्षी साहू देश के लोकप्रिय टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (सीजन 17) में शामिल होंगी। यह विशेष एपिसोड 3 दिसंबर को रात्रि 9:00 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा, जिसमें वे महानायक अमिताभ बच्चन के साथ ‘हॉट सीट’ पर नज़र आएँगी। इस गौरवपूर्ण क्षण को देखने के लिए क्षेत्रवासियों में उत्साह और उत्सुकता का विशेष माहौल है।उल्लेखनीय है कि मीनाक्षी साहू हाल ही में छत्तीसगढ़ शासन के खनिज विभाग में डिप्टी डायरेक्टर पद पर पदोन्नत हुई हैं। व्यस्त प्रशासनिक दायित्वों के साथ वे निरंतर बोड़सरा के ग्राम विकास समिति के माध्यम से गांव से जुड़ी रही हैं। उन्होंने विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों एवं वृक्षारोपण जैसे जनहितकारी कार्यों में स्वस्फूर्त सक्रिय भूमिका निभाते आ रही है, जो हम सबके लिए प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करता है। मीनाक्षी साहू की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र का सम्मान बढ़ा है।



